आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म ‘गदर 2’ की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। एक्टर होने के साथ-साथ सनी पंजाब के गुरदासपुर कॉन्स्टीट्यूएंसी से भारतीय जनता पार्टी के सांसद भी हैं। ऐसे में सनी अक्सर संसद में अपने कम अटेंडेंस के चलते विपक्ष के निशाने पर रहते हैं। वहीं अब हाल ही में सनी ने संसद में अपनी कम अटेंडेंस को लेकर बात की है। गदर एक्टर ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वह पॉलिटिक्स के लिए बने हैं। सनी ने यह भा कहा कि वह आगे चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं।

राजनीति मेरे दुनिया नहीं है: सनी

दरअसल, हाल ही में सनी न्यूज शो ‘आप की अदालत’ में बतौर गेस्ट पहुंचे थे। इस दौरान एक्टर से संसद में उनकी कम अटेंडेंस को लेकर सवाल किया गया। इस पर सनी ने कहा- ‘संसद में मेरी उपस्थिति वास्तव में कम है। मैं यह नहीं कहता कि यह अच्छी बात है, लेकिन जब से मैं राजनीति में आया हूं, तो मुझे इस बात का एहसास हुआ है कि यह मेरी दुनिया नहीं है।’

संसद में कम अटेंडेंस का असर मेरे काम पर नहीं पड़ता: सनी

सनी ने आगे कहा- ‘मैं अपने चुनावी क्षेत्र के लिए लगातार काम कर रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं संसद में जाता हूं या फिर नहीं। इससे मेरे संसदीय क्षेत्र को लेकर मेरे काम पर कोई असर नहीं पड़ता है। इसके अलावा, जब मैं संसद में जाता हूं तो मुझे समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उस समय कोविड था, इस कारण मैं सिक्योरिटी कारणों के चलते नहीं गया।

राजनीति के पेशे में फिट नहीं बैठता: सनी

उन्होंने कहा- एक एक्टर के तौर पर आप जहां भी जाते हैं लोग आपको घेर लेते हैं। मेरे पास पास अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए किए गए काम की एक लिस्ट है, लेकिन में उन लोगों में से नहीं हूं, हर अपने काम को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाए। राजनीति की बात करूं तो यह एक पेशा है, जिसमें मैं फिट नहीं बैठता हूं।

आगे चुनाव नहीं लड़ना चाहते सनी

बातचीत के दौरान जब सनी से 2024 में लोकसभा चुनावों में उनकी उम्मीदवारी को लेकर सवाल किया गया, तो इस पर एक्टर ने कहा- ‘मैं अब और चुनाव नहीं लड़ना चाहता।’

जब सनी से पूछा गया कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहेंगे कि वह चुनाव में हिस्सा लें तो वह क्या करेंगे। इस पर एक्टर ने कहा- ‘मोदी जी भी जानते हैं कि यह लड़का सनी अपनी फिल्मों के जरिए देश की सेवा कर रहा है, इसलिए उसे फिल्मों में ही काम करना चाहिए।’