आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सनी देओल के बेटे करण देओल 18 जून को अपनी गर्लफ्रेंड दृशा से शादी कर रहे हैं। ये देओल परिवार की तीसरी पीढ़ी की पहली शादी है, जिसे शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। इस शादी में फिल्म इंडस्ट्री की तमाम नामी हस्तियां शामिल होने वाली हैं, हालांकि धर्मेंद्र के पोते की शादी में उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और उनके परिवार से कौन पहुंचेगा, ये सवाल अब भी बरकरार है। देओल परिवार सालों से चर्चा में रहा है। इस परिवार में 7 लोग फिल्मों से जुड़े हैं जिनमें 4 सुपरस्टार धर्मेंद्र, हेमा, सनी और बॉबी हैं।
धर्मेंद्र और हेमा की शादी के बाद से ही सनी देओल और बॉबी के हेमा से रिश्ते बिगड़े हुए रहे हैं। यही कारण है कि दोनों अपनी सौतेली बहन ईशा देओल की शादी में भी नहीं पहुंचे थे। सनी-बॉबी की नामौजूदगी में उनके कजिन अभय देओल ने भाई की तमाम रस्में अदा की थीं। धर्मेंद्र के घर में हेमा और उनकी बेटियों की एंट्री बैन है। हालांकि, एक बार सनी देओल से इजाजत लेकर ईशा देओल यहां दाखिल हो चुकी हैं। कहा तो ये भी गया था कि एक बार गुस्से में सनी ने हेमा पर चाकू चला दिया था।
करण देओल की शादी के मौके पर एक नजर देओल परिवार और इनके पेचीदा रिश्तों पर-
कहानी शुरू करने से पहले एक नजर देखिए देओल परिवार का फैमिली ट्री-
सबसे पहले पढ़िए करण देओल के बारे में-
करण देओल का जन्म 27 नवंबर 1990 को हुआ था। 2013 में करण ने फिल्म यमला पगला दीवाना 2 में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। इसके बाद उन्होंने 2019 में ‘पल पल दिल के पास’ से फिल्मों में बतौर हीरो डेब्यू किया। इसके अलावा वो फिल्म वेल्ले में भी नजर आए हैं।
करण और दृशा रॉय बचपन के दोस्त हैं। दृशा रॉय एक डिजाइनर हैं, जो अपने जमाने के मशहूर फिल्मकार बिमल रॉय की पड़पोती हैं। धर्मेंद्र भी बिमल रॉय की फिल्म बंदिनी में काम कर चुके हैं। दृशा की फैमिली दुबई में रहती है। दोनों ने कुछ समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद अपने घरवालों से रजामंदी ली थी। करण ने सबसे पहले अपनी मां पूजा को दृशा के बारे में बताया था। उसके बाद उन्होंने सनी और धर्मेंद्र को बताया था।
अब बात देओल परिवार की-
19 की उम्र में धर्मेंद्र ने की पहली शादी, फिल्मों में आए तो परिवार पीछे छूटा
पंजाब के नसराली में जन्मे धर्मेंद्र ने महज 19 साल की उम्र में 1954 में प्रकाश कौर से पहली शादी की थी। ये अरेंज मैरिज थी, जो परिवार ने गांव में ही करवाई थी। 1954 में फिल्मफेयर टैलेंट हंट जीतकर धर्मेंद्र फिल्मों में आए। कई महीनों के इंतजार के बाद 1960 की फिल्म हम भी तेरे दिल भी तेरा से धर्मेंद्र फिल्मों में आए और टॉप एक्टर बन गए। हिट होने के बाद धर्मेंद्र ने अपने परिवार को मुंबई बुला लिया।