सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: धार रोड पर एक हिस्से में मानो नगर निगम ने साजिश कर रखी हो। यहां सड़क इस तरह बनी है कि लेवल 4 इंच ऊपर-नीचे हो गया है। मंगलवार को यहां 20 वाहन चालक गिर गए। किसी के हाथ तो किसी के पैर में चोट लगी। हद यह है कि राहगीर 5 महीने से इसकी शिकायत कर रहे, लेकिन सुधार आज तक नहीं हो सका।

वार्ड 70 में कस्तूर टॉकिज के आगे की ओर रामकृष्ण बाग और संस्कार कॉलेज के बीच तीन-चार फीट का टुकड़ा ऊंचा-नीचा है। सीमेंट की सड़क यहां दो लेयर में बनी है। एक लेयर 4 इंच नीचे बैठ गई है। यहीं पर दुकान संचालित करने वाले राकेश हार्डिया कहते हैं कि रोजाना यही होता है। अब तक तीन बार तो वे खुद शिकायत कर चुके हैं।

जब भी कोई गिरता है तो 181 पर शिकायत करते हैं। कोई सुनने को तैयार नहीं है। सबसे पहले 15 मार्च को शिकायत की थी। यह शिकायत लेवल-3 तक पहुंची। 181 पर फोन लगाया तो बताया गया कि लेवल-4 पर शिकायत जाएगी लेकिन अगले दिन यह कहते हुए शिकायत बंद कर दी कि समस्या का समाधान हो गया है। इसके बाद 21 जून को फिर से शिकायत की गई।

पूरे शहर में सड़क की लेवलिंग की समस्या
यह समस्या सिर्फ धार रोड पर ही नहीं है बल्कि शहर के कई इलाकों में यह परेशानी है। कुछ सड़कों को इतना खोद दिया गया है कि वह ऊपर-नीचे हो गई हैं। वहीं कुछ स्थानों पर ड्रेनेज लाइन, स्टॉर्म वाटर लाइन के चैंबर ऊपर-नीचे बना दिए हैं। यह ऐसे नजर आते हैं जैसे स्पीड ब्रेकर बना दिए गए हों।