आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका ने एशिया कप के आखिरी लीग मुकाबले को 2 रनों से जीतकर सुपर-4 में प्रवेश कर लिया है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 291 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 37.4 ओवर में 289 रनों पर ऑलआउट हो गई।
श्रीलंका ने लगातार 12वीं बार अपनी प्रतिद्वंद्वी को ऑलआउट किया है, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। श्रीलंका की ये वनडे में लगातार 12वीं जीत भी है, टीम को आखिरी हार भी अफगानिस्तान के खिलाफ इसी साल जून में मिली थी।
अफगानिस्तान से हुई बेसिक गलती
अफगानिस्तान की टीम 37.1 ओवर में टीम 292 रन बना लेती तो सुपर-4 में पहुंच जाती। यह कैलकुलेशन तो सही था; लेकिन साथ ही अगर टीम 37.4 ओवर में 295 रन बना लेती तब भी सुपर-4 में पहुंच जाती, लेकिन टीम को दूसरा इक्वेशन नहीं पता था।
37.1 ओवर में टीम का स्कोर 289/9 था। यानी अगली तीन गेंदों पर 6 या इससे ज्यादा रन बन जाते तो टीम अगले राउंड में पहुंच जाती; लेकिन टीम के नंबर-11 बल्लेबाज फजल हक फारुकी ने इस हिसाब से नहीं खेला। उन्होंने 37.2 और 37.3 नंबर की गेंद पर रन लेने की कोई अर्जेंसी नहीं दिखाई, जबकि दूसरे छोर पर राशिद खान मौजूद थे। राशिद 16 गेंद पर 27 रन बना चुके थे। उन्हें स्ट्राइक मिलती तो वे टीम का काम पूरा कर सकते थे।
फारुकी ने न तो बड़े शॉट की कोई कोशिश की और न ही राशिद को स्ट्राइक देने की। उन्हें यह पता था कि अब जीत भले मिल जाए, लेकिन टीम क्वालिफाई नहीं कर सकती है। 37.4 नवंबर की गेंद पर फारुकी आउट भी हो गए। उन्होंने दो डॉट गेंदें खेलीं और अफगानिस्तान मैच हार गया और साथ ही क्वालिफाई करने का मौका भी उसके हाथ से निकल गया। ग्रुप बी से श्रीलंका और बांग्लादेश ने क्वालिफाई किया है।
देखें श्रीलंका-अफगानिस्तान मैच का स्कोरकार्ड
यहां से पढ़ें दोनों पारियों का हाल, शुरुआत श्रीलंका से…
पावरप्ले में श्रीलंका ने नहीं गंवाया विकेट
टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी श्रीलंका को ओपनर्स ने शानदार शुरुआत दिलाई। टीम ने 10 ओवर में बिना विकेट गंवाए 62 रन बनाए। निसांका 30 और करुणारत्ने 32 रन पर नाबाद रहे।
ओपनर्स की अर्धशतकीय साझेदारी
श्रीलंकाई ओपनर्स ने अर्धशतकीय साझेदारी की। करुणारत्ने और निसांका की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 62 बॉल पर 63 रनों की साझेदारी की।
मेंडिस-असालंका की शतकीय साझेदारी
86 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद कुसल मेंडिस और चरिथ असालंका ने श्रीलंकाई पारी को शुरुआती झटकों से उबारा। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 99 बॉल पर 102 रनों की पार्टनरशिप की। इस साझेदारी को राशिद खान ने असालंका को आउट करते हुए तोड़ा।
कुसल मेंडिस सेंचुरी चूके
कुसल मेंडिस ने 92 रन की पारी खेली, जबकि पथुम निसांका ने 41 रन बनाए। चरिथ असालंका ने 36 और दिमुथ करुणारत्ने ने 32 रन का योगदान दिया। गुलबदीन नैब ने चार विकेट झटके, जबकि राशिद खान को दो सफलताएं मिलीं।
श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने वनडे करियर का 23वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने 84 बॉल पर 109.52 के स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाए। मेंडिस की पारी में 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।