आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एशिया कप 2023 का 5वां सुपर-4 मुकाबला आज श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय टाइमिंग के मुताबिक दोपहर 3:00 बजे से होगी। टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा। आगे स्टोरी में जानिए इस मैच की फैंटेसी-11…

विकेटकीपर

विकेटकीपर के तौर पर कुसल मेंडिस और मोहम्मद रिजवान को टीम में शामिल किया जा सकता है।

कुसल मेंडिस- एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-फोर मैच में 73 गेंद पर 50 रन बनाए थे। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने ने 84 गेंदों पर 92 रन की पारी खेली थी। उन्होंने विकेट के पीछे एक खिलाड़ी का कैच पकड़कर पवेलियन की राह दिखाई।

मोहम्मद रिजवान- एशिया कप के सुपर फोर में भारत के खिलाफ केवल 2 रन पर आउट हो गए। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 79 गेंदों पर 63 रन बनाए थे। वहीं एशिया के ग्रुप लीग मैच में नेपाल के खिलाफ पहले मैच में 44 रन की पारी खेली थी, हालांकि भारत के साथ दूसरे लीग मैच में बारिश की वजह से पाकिस्तानी टीम की बैटिंग नहीं हो पाई और मैच को रद्द कर दिया गया था। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज में रिजवान ने करीब 30 की औसत से 90 रन बनाए थे।

बैटर

बाबर आजम, पथुम निसांका, फखर जमान और सदीरा समरविक्रमा को बतौर बल्लेबाज शामिल कर सकते हैं।

बाबर आजम- एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारत के खिलाफ 10 रन बनाए थे। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ 17 रन ही बना सके। लेकिन उससे पहले नेपाल के खिलाफ 131 गेंदों पर 151 रन की पारी खेली थी। अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी बाबर ने करीब 38 की औसत से 113 रन बनाए थे। बाबर ICC के वनडे रैंकिंग में भी नंबर वन पर काबिज हैं।

पथुम निसांका- एशिया कप के सुपर-4 में भारत के खिलाफ मैच में केवल 6 रन ही बना पाए थे। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पथुम निसांका ने 60 गेंदों पर 40 रन बनाए। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ एशियाकप के लीग के दूसरे ग्रुप मैच में पथुम निसांका ने 40 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली।इसस पहले जिम्बाब्वे में हुए वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में निसांका दूसरे टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 9 मैचों में 69.50 की औसत से 417 रन बनाए। उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक भी जमाए हैं।

इमाम-उल-हक- एशिया कप के सुपर-4 में भारत के खिलाफ मैच में केवल 9 रन ही बना पाए थे। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ 84 गेंदों पर 78 रन बनाए। इमाम ने इस साल खेले 12 मैचों में 40.72 की औसत से 448 रन बनाए हैं। जिनमें 5 अर्धशतक शामिल है।

सदीरा समरविक्रमा- एशिया कप के सुपर फोर मैच में भारत के खिलाफ केवल 17 रन बनाए हैं। हालांकि एशिया कप में श्रीलंका के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 4 मैचों में 41.75 की औसत से 167 रन बनाया है। जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल है।