आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : गुरुवार को एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई और शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर का 38वां जन्मदिन था। इस मौके पर एक्ट्रेस ने भाई के साथ थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए, उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। तस्वीर के साथ साथ एक्ट्रेस ने बेहद खूबसूरत कैप्शन भी लिखा। सोशल मीडिया पर श्रद्धा की ये थ्रोबैक तस्वीरें सुर्खियों में हैं।
इंस्टाग्राम पर भाई के थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करते हुए श्रद्धा ने लिखा- आपके जन्मदिन पर मैंने खुद केक खाते हुए की तस्वीर लगाने का फैसला किया है। यह आपके जन्मदिन की कुछ पुरानी तस्वीर भी नहीं हैं। यह मम्मी के बर्थडे की फोटोज हैं। हैप्पी बर्थडे भैया। आई लव यू।’ शेयर की गई तस्वीरों में श्रद्धा के साथ उनकी मां शिवांगी कोल्हापुरी, भाई सिद्धांत कपूर और एक्टर प्रियांक शर्मा नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने उन्हें भी पोस्ट में टैग किया है।
सिद्धांत कपूर बोले- मैं तुम्हें सबसे ज्यादा प्यार करता हूं
श्रद्धा के भाई सिद्धांत कपूर ने पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा- ‘मैं तुम्हें सबसे ज्यादा प्यार करता हूं।’ सोशल मीडिया पर फैंस श्रद्धा की इस पोस्ट पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। सभी एक्ट्रेस के भाई को कमेंट सेक्शन में जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा- ‘सफेद ड्रेस में दाहिनी और बैठा छोटा प्यारा बच्चा मेरा ऑल टाइम फेवरेट है।’ दुसर फैन ने लिखा- सिद्धांत कपूर भैया फोटो क्लिक करवाने में बिजी हैं और दूसरी तरफ श्रद्धा कपूर और प्रियंका शर्मा भैया केक खाने में बिजी हैं।
श्रद्धा के साथ फिल्मों में काम कर चुकी हैं श्रद्धा
सिद्धांत और श्रद्धा दोनों एक साथ फिल्म हसीना पारकर में काम भी कर चुके हैं। इस फिल्म में श्रद्धा ने अंडर वर्ल्ड डॉन की बहन हसीना पारकर का किरदार निभाया था। जबकि सिद्धांत अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के रोल में नजर आए थे। हसीना पारकर के अलावा सिद्धांत शूटआउट एट वडाला, जज्बा, पलटन, यारम और भूत: पार्ट-1 द हॉन्टेड शिप में काम कर चुके हैं। बता दें कि सिद्धांत ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म जुड़वा से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी।
श्रद्धा की अपकमिंग फिल्में
श्रद्धा कपूर ने हाल ही में रणबीर कपूर के साथ रोमांटिक फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में काम किया था। फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस के काफी पसंद किया गया था। वही जल्द ही एक्ट्रेस हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 में राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी। श्रद्धा और राजकुमार राव के अलावा इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी अहम भूमिकाओं में होंगे। यह फिल्म अगस्त 2024 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।