एक इवेंट के दौरान शैलेश लोढ़ा ने खुद इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने शो क्यों छोड़ा था।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। इस शो के एक-एक किरदार ने दर्शकों के दिलों में अपनी अलग ही जगह बनाई है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना ही रहता है। बीते दिनों शो के तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा ने शो को अलविदा कह दिया था। ये सुनकर उनके फैंस को काफी झटका लगा था। इस फैसले के पीछे की वजह शैलेश लोढ़ा ने फैंस को नहीं बताई थी। लेकिन अब फैंस को उनके सवालों का जवाब मिल गया है। एक इवेंट के दौरान शैलेश ने खुद इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने शो क्यों छोड़ा था।
शैलेश लोढ़ा ने बताई वजह
इवेंट के दौरान शैलेश से पूछा गया कि सिटकॉम का इतना पसंदीदा हिस्सा होने के बाद भी उन्होंने शो क्यों छोड़ दिया। इस पर जवाब देते हुए शैलेश लोढ़ा ने कहा ‘इस देश में प्रकाशक हीरे की अंगूठी पहनते हैं और एक लेखक जो अपनी किताब छपवाना चाहता है, उन्हें पैसा खर्च करना पड़ता है। अगर दूसरे लोगों की प्रतिभा से कमाई करने वाले लोग खुद को ऊपर समझने लगे तो एक टैलेंटेड व्यक्ति को आवाज उठानी चाहिए। शायद में उन टैलेंटेड लोगों में से एक हूं, जिन्होंने आवाज उठाई है।’
कही ये बातें
इसके आगे शैलेश ने कहा ‘कलाकार के नाम से लोकप्रियता हासिल करने वाले कलाकार से बड़े नहीं हो सकते, दुनिया में कोई भी प्रकाशक लेखक से बड़ा नहीं हो सकता…कोई भी निर्माता लेखक से बड़ा नहीं हो सकता। वे एक व्यवसायी हैं, यदि कोई हो व्यवसायी मुझमें अभिनेता या कवि पर हावी होने की कोशिश करता है, मैं इसकी कड़ी निंदा करूंगा।’ बता दें कि पिछले साल खबरें आई थीं कि शो के प्रोड्यूसर असित मोदी से अनबन के चलते शैलेश लोढ़ा ने शो छोड़ दिया था। हालांकि शैलेश ने इस बारे में सीधे तौर पर कभी बात नहीं की।