आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बिग बॉस फेम और फेमस टीवी पर्सनालिटी शिव ठाकरे जल्द ही रियलिटी टीवी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 में नजर आने वाले हैं। इस बीच एक्टर ने हाल ही में बताया कि वो ज्यादा से ज्यादा काम और एक्सपोजर हासिल करने के लिए रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बन रहे हैं।

बता दें कि इस रियलिटी शो के अब तक 12 सीजन आ चुके हैं, जिन्हें अपने खतरनाक टास्क और स्टंट्स के लिए जाना जाता है।

मैं अपना डर दूर करने के लिए शो का हिस्सा नहीं बन रहा-शिव

PTI को दिए इंटरव्यू में शिव ने कहा- ‘शो का हिस्सा होने के पीछे एक ही वजह है कि मैं ज्यादा से ज्यादा काम पाना चाहता हूं और जल्द अपने सपने को पूरा करना चाहता हूं। मैं अपने डर को दूर करने के लिए खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा नहीं ले रहा। मेरा मकसद है कि मुझे और काम मिले, फेम मिले और मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच जुड़ सकूं। शिव ने बताया कि उनका असल लक्ष्य हिंदी और मराठी फिल्मों में काम करना है, जिसे वो पूरा करना चाहते हैं।’

फिल्मों का हिस्सा बनना चाहता हूं, ताकि खुद को बड़े पर्दे पर देख सकूं

उन्होंने आगे कहा- ‘मैं बड़ी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहता हूं। मैं आज जो कुछ भी हूं, रियलिटी शोज की वजह से हूं। इसलिए मैं रियलिटी शोज करने का कोई मौका नहीं छोड़ूंगा। इसके अलावा मैं फिल्में करना चाहता हूं, ताकि खुद को बड़े पर्दे पर देख सकूं। मेरे आसपास और भी कई बड़े आर्टिस्ट हैं। लेकिन शिव ठाकरे को कोई लॉन्च नहीं करेगा, इसलिए मैं इतना काबिल बनना चाहता हूं कि लोग मुझे फिल्म में कास्ट कर सकें। मैं जो कुछ भी करता हूं उसमें बतौर आर्टिस्ट अपना बेस्ट देने की कोशिश करता हूं।’

मैंने जीरो से करियर शुरू किया, मेरे पास वाकई कुछ नहीं था

शिव ठाकरे ने बताया कि वो हमेशा इंडियन रियलिटी शोज के कर्जदार रहेंगे, जिन्होंने उन्हें पूरे देश में पहचान दी। उन्होंने कहा- मेरा मानना है कि अगर आप 10 या 100 फिल्मों में काम करते हैं तो आप अपने किरदारों से जाने जाते हैं, लेकिन रियलिटी शोज आपका असली रूप दिखाते हैं। मैं खुद को लकी मानता हूं कि मैने दो बिग बॉस किए हैं। मैंने अपना करियर जीरो से शुरू किया था। मेरे पास वाकई कुछ भी नहीं था। मेरा इरादा हमेशा से अच्छा काम करना था और मैं उन सभी का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे फेम दिलाने में मदद की।

खतरों के खिलाड़ी में नजर आएंगे 14 पार्टिसिपेंट्स

खतरों के खिलाड़ी के 13वें सीजन में कुल 14 पार्टिसिपेंट्स हिस्सा लेने वाले हैं। इसमें शिव के अलावा जय हो एक्ट्रेस डेजी शाह, टीवी एक्टर रोहित बोस रॉय, सिंगर और कंपोजर रश्मीत कौर, रैपर डीनो जेम्स, टीवी एक्ट्रेस अंजली गौतम, अर्जित तनेजा, रूही चतुर्वेदी समेत कई अन्य सेलेब्स नजर आएंगे है। हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से फाइनल लिस्ट आना बाकी है।