आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्‌टी जल्द ही फिल्म ‘सुखी’ में नजर आएंगी। बीती रात फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया, जिसमें शिल्पा शेट्टी ने शिरकत की। इस दौरान एक्ट्रेस ने इवेंट में ढोल पर जमकर डांस किया है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

शिल्पा ने जमकर किया डांस

वीडियो में शिल्पा ऑल व्हाइट लुक में नजर आ रही हैं। इस लुक को उन्होंने हैवी नैकलेस और बैंगल्स के साथ स्टाइल किया। खुले बाल और न्यूड मेकअप में 48 साल की शिल्पा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है की वह जैसे ही बाहर निकली ढोल की आवाज सुन खुद को रोक नहीं पाईं और ढोल की थाप पर भांगड़ा करने लगीं।

22 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म

सोनल जोशी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी के अलावा अमित साध, कुशा कपिला और पवलीन गुलाटी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म की कहानी एक हाउस वाइफ की लाइफ पर बेस्ड है जो अपने परिवार को बिना बताए स्कूल रीयूनियन अटेंड दिल्ली निकल जाती है।

शिल्पा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

शिल्पा शेट्टी सुखी के अलावा जल्द ही रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में एक्शन अवतार में नजर आएंगी। इस वेब सीरीज में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और विवेक ओबेरॉय भी मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा, शिल्पा ने ‘केडी- द डेविल’ के लिए भी साइन किया है, जिसमें वह सत्यवती की भूमिका निभाएंगी। फिल्म में ध्रुव सरजा, शिल्पा शेट्टी, वी रविचंद्रन और संजय दत्त भी हैं।

बता दें, शिल्पा ने 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘हंगामा 2’ से 7 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक किया था। इसके बाद वे पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘निकम्मा’ में भी नजर आई थीं।