आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल:  शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के ट्रेडिंग गाने ‘व्हाट झुमका’ पर ठुमके लगाते हुए नजर आईं। करण जौहर की इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं।

करण जौहर को किया डेडिकेट

शिल्पा के इस वीडियो में वह पिंक सलवार सूट में दिखाई दे रही हैं। इसके साथ उन्होंने गोल्डन और पिंक झुमका और गोल्डन बैंगल्स पहना हुआ है, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं।

शिल्पा ने ये वीडियो फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर को डेडिकेट किया है। वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘ये आपके लिए है करण जौहर। जब आप #झुमका पहन रहे हों, तब तो जरूर बनता है ठुमका। हालांकि, @manishmalhotra05 की साड़ी याद आ रही है’।

फैंस ने किए ऐसे कमेंट

सोशल मीडिया पर शिल्पा के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘सुपररर से भी ऊपर।’ दूसरे ने लिखा,’परफेक्ट’। तीसरे यूजर ने शिल्पा की तारीफ करते हुए लिखा, ‘आप बेहद सुंदर लगी रही हैं।’ वही एक और अन्य यूजर ने लिखा, ‘मुझे यह ओरिजिनल से भी ज्यादा पसंद आया।’

शिल्पा का वर्कफ्रंट

शिल्पा शेट्टी जल्द ही रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में एक्शन अवतार में नजर आएंगी। इस वेब सीरीज में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और विवेक ओबेरॉय भी मुख्य भूमिका में हैं।

इसके अलावा, शिल्पा ने ‘केडी- द डेविल’ के लिए भी साइन किया है, जिसमें वह सत्यवती की भूमिका निभाएंगी। फिल्म में ध्रुव सरजा, शिल्पा शेट्टी, वी रविचंद्रन और संजय दत्त भी हैं।