आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : शाहिद कपूर का कहना है कि विवाह और कबीर सिंह जैसी सुपरहिट फिल्में देने के बाद भी वे 6 महीने घर बैठे थे। शाहिद ने कहा कि उन्होंने जो रोल किए, उसके हिसाब से मेकर्स को समझ नहीं आता था कि उन्हें क्या काम दें।
शाहिद ने कहा कि लोगों को लगता है कि हिट फिल्में देने के बाद एक्टर्स के पास फिल्मों की लाइन लगी रहती है, हालांकि ये सच नहीं है। शाहिद की फिल्म ब्लडी डैडी OTT पर आ रही है। इससे पहले उनकी डेब्यू सीरीज ‘फर्जी’ को लोगों ने काफी पसंद किया था।
पद्मावत में काम करके नहीं हुई इनसिक्योरिटी
अपनी अपकमिंग फिल्म और करियर को लेकर शाहिद ने कुछ दिलचस्प बातें दैनिक भास्कर के साथ शेयर की हैं। शाहिद से पूछा गया कि पद्मावत जैसी फिल्म में काम करने पर उन्हें इनसिक्योरिटी नहीं हुई? क्योंकि फिल्म का सारा क्रे़डिट तो रणवीर-दीपिका ले गए।
जवाब में उन्होंने कहा- मैं शायद इतना काम कर चुका हूं और इस मुकाम पर हूं कि मैं दूसरों के साथ अपने आप को कंपेयर नहीं करता। उसके अलावा चाहे सोलो फिल्म हो या दूसरे स्टार के साथ…मुझे कोई मसला नहीं होता। मेरा रोल मुझे एक्साइट करता है और मुझे लगता है कि यह कहानी दर्शकों तक जानी चाहिए।
जब उड़ता पंजाब मेरे पास आई थी तो सबको लगा कि कोई न्यूकमर भी हो तो फिल्म बन जाएगी। लेकिन मैंने ही उनसे कहा था कि ये कहानी चार कैरेक्टर्स की है। तो ऐसे कलाकार हों, जिन्हें ऑडिएंस पसंद करती है। इसके बाद बाकी के स्टारकास्ट को अप्रोच किया गया।
हिट फिल्म देने के बाद भी घर बैठा रहा
इश्क विश्क से लेकर ब्लडी डैडी तक, अब तक सबसे कमाल की बात क्या रही। जवाब में शाहिद कहते हैं- मेरे करियर की दो बहुत बड़ी हिट फिल्में, पहली थी विवाह, जो 25 हफ्ते चलकर सिल्वर जुबली रही थी। इस फिल्म के बाद मैं 6 महीने घर पर बैठा था। क्योंकि लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि मुझे क्या काम दें। यही कबीर सिंह के साथ भी हुआ।
लोगों को लगता है कि किसी एक्टर की फिल्म चल जाए तो उसके बाद तो उसके पास फिल्मों की लाइन लग जाती होंगी। कई बार फ्लॉप फिल्मों के बाद भी मेरे पास चार पांच फिल्में थीं, और कई बार बहुत बड़ी हिट के बाद भी मेरे पास काम नहीं था। ये चीज मुझे काफी फनी लगती है।
कबीर को प्रीति मिल गई..अब नया कुछ होगा तो जरूर दूसरा पार्ट करूंगा
शाहिद से पूछा गया कि क्या दर्शकों को कबीर सिंह का दूसरा पार्ट देखने को मिलेगा। जवाब में उन्होंने कहा- देखिए कबीर सिंह को प्रीति तो मिल चुकी है। अब तो खैर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को ही कोई नई चीज सोचनी पड़ेगी। लेकिन कबीर सिंह का शादी के बाद क्या हाल होता है, उस पर फनी फिल्म जरूर बन सकती है।