आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: गुरुवार रात दुबई में बुर्ज खलीफा पर शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर रिलीज हुआ। इस मौके पर खुद शाहरुख खान भी मौजूद रहे। उन्होंने स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस भी दी और अपने फैंस से बात भी की।
इवेंट में शाहरुख के साथ फिल्म के डायरेक्टर एटली और म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंद्र भी नजर आए।
वहीं शुक्रवार का देश में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। मात्र 4 घंटे में ही इसके 50 हजार टिकट बिक चुके हैं जो कि एक रिकॉर्ड है।
पहली और आखिरी बार गंजा हुआ हूं
इवेंट में फैंस से बात करते हुए शाहरुख ने कहा, ‘अभी आप लोगों के लिए मैं गंजा भी हो गया हूं, तो उसकी इज्जत रखने के लिए फिल्म देखने चले जाना। यह पहली और आखिरी बार है जब मैं आप लोगों के लिए गंजा हुआ हूं।’
शाहरुख बोले- इस फिल्म में मिलेगी हर चीज
SRK ने इवेंट में मौजूद सभी पैरेंट्स को अपनी फिल्म का फेमस डायलॉग- ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर’ भी सुनाया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस फिल्म में दर्शकों को हर वो चीज मिलेगी जो एक एंटरटेनमेंट पैक्ड फिल्म में होती है।’
बोट पर खड़े होकर दिया सिग्नेचर स्टेप
इस इवेंट के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। एक वीडियो में शाहरुख स्टेज पर डांस करते नजर आ रहे हैं। वहीं एक वीडियो में वो बोट पर खड़े होकर अपना सिग्नेचर स्टेप करते दिख रहे है।
देश में शुरू हुई एडवांस बुकिंग
इसके अलावा शुक्रवार को देश में फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। बड़ी बात यह है कि मात्र 4 घंटे में फिल्म के 50 हजार टिकट बिक चुके हैं। इससे पहले ओवरसीज एडवांस बुकिंग के जरिए फिल्म 1.75 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी हैं।
ट्रेलर को मिले यूजर्स के मजेदार रिएक्शंस
गुरुवार को सोशल मीडिया पर रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर को भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शंस मिले थे। फिल्म के एक फेमस डायलॉग ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर’ को सोशल मीडिया यूजर्स ने मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े से जोड़ते हुए कई ट्वीट किए।