आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अमेरिका में शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान के 10,000 टिकट्स एडवांस में बुक हो चुके हैं। फिल्म को रिलीज होने में अभी करीबन 15 दिन बाकी हैं। इंडस्ट्री ट्रैकर निशित शॉ के मुताबिक फिल्म ने अमेरिका में अब तक 1 करोड़ 36 लाख सिर्फ एडवांस बुकिंग से कमाए हैं। शाहरुख की फिल्म पठान ने रिलीज के पांच दिनों पहले एडवांस बुकिंग से करीबन 1 करोड़ रुपए कमाए थे।
हिंदी शो के लिए बिके 9,200 टिकट्स, तेलुगु के 360
बीते दिनों एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने भी एक्स (ट्विटर) पर फिल्म की एडवांस बुकिंग से जुड़ा डेटा शेयर किया। उन्होंने लिखा- जवान ने रिलीज के दो हफ्ते पहले ही एडवांस बुकिंग से करीब 1.25 करोड़ की कमाई कर ली है। अमेरिका में करीब 367 लोकेशंस पर फिल्म के 1607 शोज देखे जा सकेंगे। फिल्म के हिंदी शो के लिए करीबन 9,200 टिकट्स बिक चुके हैं जबकि 360 टिकट्स तेलुगु शो के बिके हैं।
सुबह 6 बजे के शो के लिए हो रही पूछताछ
मनोबाला विजयबालन ने लिखा कि फिल्म पहले दिन 100 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग ले सकती है।
वहीं फिल्म प्रदर्शक विशेक चौहान ने लिखा- हमनें पठान के लिए देश में सुबह 6 बजे के शो रखे थे। मुझसे अभी से ये पूछा जा रहा है कि क्या जवान के भी सुबह 6 बजे के शो देखने को मिलेंगे।
फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होनी है। एटली फिल्म के डायरेक्टर हैं। फिल्म में शाहरुख खान के साथ विजय सेतुपति और नयनतारा भी दिखेंगे। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। फिल्म में सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि भी दिखेंगे। वहीं दीपिका पादुकोण कैमियो रोल में नजर आएंगी।