आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : नगरीय पुलिस जिला भोपाल, मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग तथा एक्शन एड एवं संगनी के संयुक्त तत्वाधान में शक्ति रन का आयोजन किया ।
महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तीकरण को समर्पित इस “शक्तिरन का फ्लैग ऑफ शौर्य स्मारक से शुरू हुई। इसके साथ ही साथ महिलाओं की बाइक रैली महिला थाने से एवं से ऑटो रैली आईएसबीटी से प्रारंभ होकर गौरवी वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर पर तीनों रैलियां समाप्त हुई। इस शक्ति रन में सभी जन भाग लेंगे, बाइकर्स रैली महिलाओं के द्वारा संचालित की गई।