इंग्लैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में चल रहे टेस्ट में केन विलियमसन शतकीय पारी खेली. उनकी इस इनिंग्स के चलते कीवी टीम पटलवार करने में सफल रही.
वेलिंग्टन में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में मेजबान न्यूजीलैंड ने वापसी कर ली है. इस मुकाबले में फॉलोऑन खेलते हुए कीवी टीम की तरफ से पूर्व कप्तान केन विलियसन ने शतकीय पारी खेली. विलियमसन की पारी की चलते न्यूजीलैंड इस मुकाबले में पलटवार करने में सफल रहा. कीवी टीम ने अपनी पहली पारी में 209 रन बनाए थे. जबकि इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 435 रन बनाकर घोषित की. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी के आधार पर न्यूजलैंड को फॉलोऑन दिया. जिसका कीवी टीम ने अब तक करारा जवाब दिया है.
न्यूजीलैंड का पलटवार
फॉलोऑन खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने जोरदार शुरुआत की. पारी आगाज करने आए टॉम लाथम और डेवोन कॉन्वे ने पहले विकेट के लिए 149 रन जोड़े. कॉन्वे 61 रन बनाकर आउट हुए. वहीं लाथम ने 83 रन की पारी खेली. उनके अलावा डेरिल मिचेल और टॉम ब्लंडेल भी अर्धशतक लगाने में सफल रहे. इस दौरान इग्लैंड के गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए तरसना पड़ा. इन सभी बैटरों की बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते न्यूजीलैंड दूसरे मैच में वापसी करने में सफल रहा.
विलियमसन ने जड़ा शतक
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में केन विलियमसन ने शानदार बैटिंग की. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे विलियमस ने इंग्लैंड की बॉलिंग की कड़ी परीक्षा ली. इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के गेंजबाजों को खूब छकाया. उन्होंने बेहतरीन बैटिंग करते हुए 132 रन की यादगार पारी खेली. अपनी इस जिम्मेदारी भरी पारी में पूर्व कप्तान ने 12 चौके लगाए. उनकी इस इंनिग्स के चलते न्यूजीलैंड टेस्ट मैच में वापसी करने में सफल रहा. टेस्ट क्रिकेट के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो सबसे बड़े प्रारूप में यह उनका 26वां शतक है. केन विलियमन ने टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं.
वहीं अगर वेलिंग्टन टेस्ट की बात की जाए तो न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलते हुए 158.2 ओवर (ड्रिंक्स ब्रेक तक) 7 विकेट पर 478 रन बना लिए थे. टॉम ब्लंडेल 87 रन बनकार बैटिंग कर रहे थे. जबकि कप्तान टिम साउदी की खाता खोलना बाकी था.