आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के वनडे ड्रीम इलेवन के टॉप 5 खिलाड़ियों में भारत के तीन खिलाड़ी शामिल हैं। जिनमें उनके साथ खेल चुके रोहित शर्मा और विराट कोहली भी शामिल हैं।
इन दोनों के अलावा तीसरे भारतीय खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह हैं। वहीं दो अन्य खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स भी शामिल है।
सहवाग की वर्ल्ड कप ड्रीम इलेवन के टॉप-5 में चार बल्लेबाज
पूर्व ओपनर ने वर्ल्ड कप ड्रीम इलेवन के टॉप-5 खिलाड़ियों को जो चुना है, उनमें चार बैटर और एक फास्ट बॉलर शामिल है। टॉप-5 में शामिल रोहित, विराट और डेविड वार्नर, ग्लेन फिलिप्स बैटर हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह इकलौते फास्ट बॉलर हैं।
अब आगे की खबर में सहवाग के चुने गए टॉप-5 खिलाड़ियों के प्रदर्शन को जानें
रोहित शर्मा- 2019 में खेले गए वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने 648 रन बनाए थे। जिनमें 5 शतक भी शामिल हैं। रोहित ने अब तक खेले 246 वनडे मैचों में 48.87 की औसत से 9922 रन बनाए हैं। इनमें 3 डबल सेंचुरी भी शामिल है। वहीं इस साल खेले 7 वनडे मैचों में 49.09 की औसत से 540 रन बनाए हैं।
विराट कोहली-भारत के लिए खेले 277 वनडे में 57.08 की औसत से 12902 रन बनाए हैं। उनमें 46 शतक भी शामिल है। वहीं इस साल खेले 12 वनडे मैचों में 47.88 की औसत से 431 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक भी शामिल है।
डेविड वार्नर- बायें हाथ के ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर ने अब तक खेले 143 वनडे मैचों में 44 की औसत से 6030 रन बनाए हैं। इनमें 19 शतक भी शामिल हैं।
ग्लेन फिलिप्स- न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने अब तक खेले 16 वनडे मैचों में 31.90 की औसत से 351 रन बनाए हैं। वहीं इस साल खेले 7 मैचों में 32.33 की औसत से 194 रन बनाए हैं। वहीं विकेट के पीछे रहते हुए 2 कैच भी लिए हैं।
जसप्रीत बुमराह-हाल ही में चोट से वापसी करने वाले बुमराह को सहवाग ने अपने टॉप-5 खिलाड़ियों में इलकौते बॉलर के रूप में जगह दी है। बुमराह ने अब तक खेले 73 मैचों में 121 विकेट लिए हैं। वहीं 2019 वर्ल्ड कप में 9 मैचों में 18 विकेट लिए हैं।
वर्ल्ड कप में खेले जाएंगे 48 मैच
वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलेगा। 46 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में 48 मैच खेले जाएंगे। वहीं डेब्यू मैच 2019 के फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि फाइनल मैच भी19 नवंबर को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा।