सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल:विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर म.प्र. डाक परिमंडल के द्वारा कमला पार्क से भोपाल जी.पी.ओ. तक “हेरिटेज वॉक” का आयोजन एवं प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल “गौहल महल” पर Special Cancellation Cachet” जारी किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य पोस्टमास्टर जनरल म.प्र. डाक परिमंडल, निदेशक डाक सेवाएं (मुख्या. परिक्षेत्र), प्रवर अधीक्षक डाकघर भोपाल संभाग, सहायक संभागीय प्रबंधक (पीएलआई) परिमंडल कार्यालय भोपाल, श्री सिकंदर मलिक इतिहासकार, श्री अशर किदवई इतिहासकार
एवं डाक विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे ।
#विश्वधरोहरदिवस #भोपालहेरिटेजवॉक #धरोहरसंरक्षण #सांस्कृतिकविरासत #heritagewalk #cachetजारी #भोपालसमाचार #भारतीयसंस्कृति