आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल। इस सत्र दरमियान विश्वरंग के सह निर्देशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने उनके साथ बातचीत की।
उन्होंने युवाओं के साथ बात-चीत भी की और कई सवालों के जवाब भी दिए। उत्सुक युवाओं ने उनसे स्टार्टअप पर सवाल भी किए, उन्होंने बड़े विनम्र तरीके से उनका जवाब दिया।
पढ़ाई और स्टार्टप की बात पर अशनीर ने कहा कि अगर आपको लग रहा है कि पढ़ाई नहीं हो पा रही और आपका आइडिया काम करेगा ही तो काम करना चाहिए। उन्होनें व्यवसाओं का उदाहरण देकर कई बातें समझाई।
विश्वरंग में आकर ख़ुश हुए अशनीर कहा कि विश्वरंग आकर ख़ुशी हुई।