आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म OMG 2 पर सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को फिल्म की रिलीज से पहले करीब 25 बदलाव करने के सुझाव दिए थे। अब सेंसर बोर्ड के इस फैसले पर डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने नाराजगी जताई है। विवेक रंजन अग्निहोत्री खुद भी CBFC (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) के बोर्ड मेंबर हैं।
सेंसर बोर्ड ने दिए 25 बदलाव करने के सुझाव
सेंसर बोर्ड ने 25 बदलाव करने के सुझाव दिए थे। विवेक अग्निहोत्री ने बातचीत के दौरान उन्हें बदलावों का जिक्र किया है।
विवेक अन्गिहोत्री ने कहा है कि OMG 2 पर सेंसर बोर्ड ने बेवजह कट लगाए हैं। उन्होंने ये तक कहा कि सेंसर बोर्ड जैसी किसी बॉडी की कोई जरूरत नहीं है। दरअसल, फिल्म में अक्षय कुमार के कैरेक्टर को सेंसर बोर्ड ने खुद भगवान शिव न बताकर शिव भक्त की तरह दिखाने की मांग की है।
विवेक अन्गिहोत्री ने india.com से ये बातचीत की। उन्होंने ये भी कहा कि वो रिव्यू कमेटी का हिस्सा नहीं हैं और उन्होंने अब तक फिल्म नहीं देखी है।
धार्मिक दबाव की वजह से CBFC ने लगाए 27 कट: विवेक अग्निहोत्री
जब विवेक अग्निहोत्री से ये पूछा गया कि OMG 2 में अक्षय कुमार को भगवान शिव की जगह शिव भक्त के रूप में दिखाए जाने पर उनकी राय क्या है तो उन्होंने कहा कि ऐसा करना सही नहीं है । उन्होंने कहा- जो भी बदलाव करने के सुझाव दिए गए हैं मैं उनसे सहमत नहीं हूं। मैं खुद भी CBFC का बोर्ड मेंबर हूं इसके बावजूद मैं इसके खिलाफ हूं।
मेरा मानना है कि CBFC पर कोई भी बदलाव या कट लगाए जाने का दबाव नहीं बनाना चाहिए। आज जो कुछ भी हो रहा है, वो सामाजिक और धार्मिक दबाव की वजह से हो रहा है।
उन्होंने ये भी कहा कि CBFC बहुत ही नाजुक बॉडी है और सामाजिक दबाव में इसका ढांचा ढह सकता है। अग्निहोत्री ने कहा कि उन्हें किसी फिल्म में 27 कट लगाने का लॉजिक समझ में नहीं आता और CBFC को कोई हक नहीं है कि वो किसी फिल्म में इस तरह बदलाव करवाए।