आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली पारिवारिक कारणों से साउथ अफ्रीका से भारत लौट आए हैं। BCCI के एक सूत्र ने शुक्रवार को PTI को बताया, कोहली 26 दिसंबर से सेंचूरियन में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका लौट सकते हैं।
वहीं ऋतुराज गायकवाड दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। हालांकि दोनों खिलाड़ियों को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अभी तक कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है। लेकिन बताया गया है कि चोट के कारण गायकवाड को बाहर किया गया है।