आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एशिया कप में सोमवार का दिन रिकॉर्ड ब्रेकिंग रहा। कोलंबो के मैदान पर विराट कोहली ने लगातार चौथा वनडे शतक लगाया। करीब 6 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे केएल राहुल ने विराट के साथ एशिया कप की सबसे बड़ी पार्टनरशिप की।

पाकिस्तान को एशिया कप इतिहास में उनकी सबसे बड़ी हार मिली। रिजर्व-डे पर समाप्त हुए इस मुकाबले के ऐसे ही 13 टॉप रिकॉर्ड्स इस स्टोरी में हम जानेंगे…

  1. विराट के इस साल 1000 रन पूरे

विराट कोहली ने साल 2023 में तीनों फॉर्मेट मिलाकर एक हजार रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 12वां रन लेते ही ये रिकॉर्ड बनाया। वे इस साल तीनों फॉर्मेट में एक हजार रन का आंकड़ा पार करने वाले तीसरे भारतीय बने। उनसे पहले रोहित शर्मा (1064 रन) और शुभमन गिल (1419 रन) भी इस साल एक हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं।

  1. कोहली सबसे ज्यादा बार 350+ टीम स्कोर में शामिल रहे

विराट कोहली सबसे ज्यादा बार 350+ स्कोर बनाने वाली टीम में शामिल रहे। उनकी मौजूदगी में टीम इंडिया ने 21वीं बार 350 रनों से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया है। इस मामले में कोहली ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा। धोनी 20 दफा 350 का स्कोर बनाने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं। धोनी के बाद इस सूची में एबी डिविलियर्स (19 बार) का नाम है।

  1. कोहली-राहुल के बीच एशिया कप की सबसे बड़ी साझेदारी

विराट कोहली और केएल राहुल ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 233 रनों की पार्टनरशिप की। यह एशिया कप के इतिहास की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। कोहली-राहुल की जोड़ी ने पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज और नसिर जमेशद की जोड़ी का रिकॉर्ड तोड़ा। इन्होंने 2012 में भारत के खिलाफ 224 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी।

  1. एक मैदान पर सबसे ज्यादा लगातार वनडे सेंचुरी, अमला के बराबर आए कोहली

विराट कोहली एक मैदान पर सबसे ज्यादा लगातार वनडे सेंचुरी जमाने वाले बैटर बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में नाबाद 122 रन की पारी खेली। यह कोहली की कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में लगातार चौथी सेंचुरी है। इससे पहले उन्होंने तीनों शतक श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे।

इस मामले में कोहली ने साउथ अफ्रीकी बैटर हशिम आमला की बराबरी कर ली। अमला ने सेंचूरियन के मैदान पर लगातार चार वनडे शतक लगाए थे।