आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इस समय प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद प्रश्‍नकाल के दौरान सिरोंज से भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा ने सीएम राइज स्कूल के लिए गलत स्थान चुने जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जिस जगह का चयन किया गया है, वहां पानी भरता है। आना-जाना कठिन है इसके बावजूद स्थान का चयन कर लिया गया। इस पर स्कूल शिक्षा राज्‍यमंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि जिस स्थान का चयन किया गया, वह भूमि पहले से स्कूल शिक्षा विभाग के नाम है, इसलिए प्रक्रिया प्रारंभ की गई। इस बार उमाकांत शर्मा ने कहा कि असत्य जानकारी दी जा रही है। मेरे साथ अन्याय हो रहा है। अधिकारी तानाशाही कर रहे हैं। इस पर संसदीय कार्यमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोई अन्याय नहीं होगा। स्कूल के लिए स्थल परीक्षण कराया जाएगा और विधायक से चर्चा करने के बाद ही उसे अंतिम रूप दिया जाएगा।