आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बॉबी देओल हाल ही में अपनी वाइफ तान्या देओल के साथ डिनर डेट पर निकले थे। कल रात दोनों को मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया, जिसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
क्यों ट्रोल हो रहे बॉबी
54 साल के बॉबी डिनर डेट पर कटी- फटी बैगी जीन्स, और बनियान पहनकर पहुंचे। उनकी जीन्स पीछे से भी काफी फटी हुई थी। इस लुक को उन्होंने व्हाइट शूज के साथ कम्पलीट किया। वहीं उनकी वाइफ तान्या कैजुअल लुक में काफी अच्छी लग रही थीं। इस दौरान दोनों ने पैपराजी को पोज भी दिए। लेकिन, बॉबी का लुक उनके फैंस को बिल्कुल रास नहीं आया।
फैंस ने किए ऐसे कमेंट
वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘कपड़े ऐसे पहनो की रेस्टोरेंट वाला सीधे डिशवॉशिंग एरिया में ले जाए’। दूसरे ने लिखा, सर जीन्स का साइज बड़ा ले आए आप गलती से’। तो वही तीसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘चूहा कुतर गया सर के कपड़े’।
बॉबी देओल का वर्क फ्रंट
बॉबी देओल जल्द ही रणबीर कपूर, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म एनिमल में नजर आएंगे। फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा हैं। एनिमल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी दिन बॉबी के भाई सनी देओल की फिल्म गदर 2 भी रिलीज हो रही है। इसके अलावा बॉबी देओल तेलुगु फिल्म में भी नजर आएंगे।