आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अक्टूबर में जब चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान में आमने-सामने होंगे, तो दुनिया इन दोनों देशों के करोड़ों फैंस के लिए रुक जाएगी। आईसीसी वर्ल्ड कप नजदीक आने के साथ ही माहौल गर्म होने लगा है। लेकिन सबसे ज्यादा इंतजार 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इन दोनों देशों के मुकाबले का है।
टीम इंडिया फिलहाल कॉम्बिनेशन ही तलाश रही है। उसके चौथे नंबर की खोज अब तक पूरी नहीं हो सकी है। साथ ही इस मेगा इवेंट में भारतीय टीम के लिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी कौन उठाएगा, इसे लेकर भी संशय है। वहीं, पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारी अप्रैल में शुरू कर दी थी। जब उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान में पांच वनडे इंटरनेशनल मैच खेले थे।
वर्ल्ड कप से पहले 8-9 वनडे खेलेगा पाकिस्तान
वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को अगस्त में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे भी खेलने हैं। उसके बाद टीम अपनी मेजबानी में होने वाले एशिया कप में भी हिस्सा लेगी।
पाकिस्तान ने 13 टीम वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग के टॉप-8 में रहने के बाद वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट क्वालिफाई किया था। उस लीग में पाकिस्तान 21 मैचों में 13 जीत के साथ पांचवें स्थान पर रहा था।
असली तैयारी एशिया कप से शुरू होगी
एक खेल पत्रकार रिजवान एहसान अली कहते हैं, ‘वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की तैयारी अप्रैल में शुरू हो गई थी, लेकिन असली तैयारी एशिया कप से शुरू होगी। उसके बाद टीम की ताकत और कमजोरियों की अंतिम समीक्षा की जाएगी। पिछले साल की शुरुआत से पाकिस्तान का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज 4-1 से जीती थी। फिर ऑस्ट्रेलिया (2-1), वेस्टइंडीज (3-0), नीदरलैंड्स (3-0) को हराया है।’
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की टीम हालांकि भारत की तुलना में युवा है, लेकिन आईसीसी रैंकिंग में उनकी रैकिंग भारतीय खिलाड़ियों से बेहतर है। आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-5 में तीन पाकिस्तानी बैटर हैं। उनके कप्तान बाबर आजम टॉप पर हैं। इससे अन्य टीमों पर दबाव बनेगा। फखर जमान तीसरे और इमाम उल हक चौथे नंबर पर हैं।
श्रीलंका दौरे के बाद भी खिलाड़ियों का मूल्यांकन करेंगे
पाकिस्तान टीम के मैनेजर अहसान इफ्तिखार नेगी ने कहा कि टीम ने हाल ही में श्रीलंका का दौरा किया, जहां टीम ने टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। नेगी ने कहा, ‘श्रीलंका में टीम ने एशिया कप और वर्ल्ड कप की तैयारी परखी। उस सीरीज के बाद अब हम खिलाड़ियों की ताकत और कमजोरी का अंदाजा लगा सकेंगे।
हम देख सकेंगे कि किस खिलाड़ी को किस विभाग में काम करने की जरूरत है। अब इन सबका सावधानीपूर्वक मूल्यांकन किया जाएगा।’ नेगी ने साथ में यह भी कहा कि पाकिस्तान की टीम ने हाल ही में इमर्जिंग एशिया कप में भी हिस्सा लिया। उसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर भी फोकस रहेगा।