आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: वनडे वर्ल्ड कप के टिकटों की बिक्री 25 अगस्त से शुरू होगी। टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से खेला जाएगा। टूर्नामेंट के 41 दिन पहले वॉर्म-अप और भारत को छोड़कर बाकी टीमों के ग्रुप स्टेज मैचों के टिकट बिकना शुरू होंगे। भारत के मैचों के टिकट 5 अलग-अलग फेज में खरीद सकेंगे। जबकि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के टिकट 15 सितंबर से बिकना शुरू होंगे।
सभी टिकट ऑनलाइन खरीदे जा सकेंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वर्ल्ड कप का अपडेटेड शेड्यूल जारी करने के बाद ही टिकट बिक्री की डिटेल भी शेयर कर दी।
7 फेज में वर्ल्ड कप के टिकट बिकेंगे
25 अगस्त- भारत को छोड़कर बाकी देशों के वॉर्म-अप और वर्ल्ड कप मैचों के टिकट बिकना शुरू होंगे।
30 अगस्त- गुवाहाटी और तिरुअनंतपुरम में भारत के वॉर्म-अप मैचों के टिकट बिकेंगे।
31 अगस्त- भारत के ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ मैच के टिकट बिकेंगे। मैच 8, 11 और 19 अक्टूबर को होंगे।
1 सितंबर- भारत के न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ मैच के टिकट बिकेंगे। मैच 22 और 29 अक्टूबर के साथ 2 नवंबर को होंगे।
2 सितंबर- भारत के साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ मैच के टिकट बिकेंगे। मैच 5 और 12 नवंबर को होंगे।
3 सितंबर- भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के टिकट बिकेंगे। मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा।
15 सितंबर- 2 सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट बिकेंगे। 15 नवंबर को मुंबई और 16 नवंबर को कोलकाता में सेमीफाइनल होगा। फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
फैंस 15 अगस्त से टिकट डिटेल्स के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे
टिकट बिक्री शुरू होने से पहले ICC ने फैंस के लिए एक रजिस्ट्रेशन भी शुरू किया है। फैंस यहां क्लिक कर रजिस्टर कर सकते हैं। यहां उन्हें वर्ल्ड कप के टिकट बिक्री की डिटेल्स नोटिफिकेशन के जरिए मिल जाएगी। ICC ने अपने स्टेटमेंट भी कहा, ‘फैंस वेबसाइट पर रजिस्टर कर टिकट की डिटेल्स सबसे पहले पा सकते हैं।’
टिकट और शेड्यूल में देरी आम नहीं
ICC के किसी भी वर्ल्ड कप में इससे पहले तक टिकट बिक्री और शेड्यूल जारी करने में इतनी देरी नहीं हुई। भारत में होने वाले वर्ल्ड कप का शेड्यूल टूर्नामेंट के 100 दिन पहले 27 जून को जारी किया गया था। जिसे अब री-शेड्यूल कर आज यानी 9 अगस्त को जारी किया गया। टिकट बिक्री भी 25 अगस्त से शुरू होगी।
2019 में पिछला वर्ल्ड कप इंग्लैंड में हुआ था। इस टूर्नामेंट की टिकट बिक्री सितंबर 2018 में ही शुरू कर दी गई थी।