आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप के लिए टिकट आज रात आठ बजे मिलेंगे। टिकट https://tickets.cricketworldcup.com पर जाकर बुक कर सकते हैं। अभी भारत के मैचों की टिकट नहीं मिलेगी। इसके लिए 30 अगस्त तक इंतजार करना पड़ेगा। भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट 3 सितंबर से मिलेंगे। सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट 15 सितंबर से मिलेंगे। टिकट लेने के लिए फैंस को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।

टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगी। भारतीय टीम अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेलेगी। भारतीय टीम 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी और 3 अक्टूबर नीदरलैंड्स के खिलाफ अपने अभ्यास मैच खेलेगी।

भारत और पाक का मैच 14 अक्टूबर को

वर्ल्ड कप का हाई वोल्टेज मैच यानी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। पहले यह मैच 15 अक्टूबर से खेला जाना था, लेकिन इसी दिन से नवरात्र की शुरुआत होने की वजह से भारत-पाक मैच सहित 9 मैचों की तारीख में बदलाव किया गया।