आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप शनिवार यानी आज से हंगरी के बुडापेस्ट में शुरू हो रही है, और 27 अगस्त तक खेली जाएगी। ओलिंपिक चैम्पियन जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के नेतृत्व में 27 सदस्यीय टीम इस टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। कई खिलाड़ी पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। वहीं, कई पिछले प्रदर्शन को बेहतर करना चाहेंगे।

भारत ने अब तक केवल दो पदक जीते वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की शुरुआत 1983 से हुई। भारतीय एथलीटों ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अब तक केवल दो पदक जीते हैं। अंजू बॉबी जॉर्ज पेरिस 2003 में महिलाओं की लॉन्ग जंप में कांस्य पदक के साथ वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं थीं।

पिछले साल ओरेगॉन 2022 में नीरज चोपड़ा के रजत पदक ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में दूसरे भारतीय पोडियम फिनिश के लिए 19 साल के लंबे इंतजार को समाप्त कर दिया था।

वो भारतीय खिलाड़ी जो इस बार पोडियम फिनिश कर सकते हैं…

नीरज चोपड़ा: जैवलिन थ्रो

इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके नीरज चोट से वापसी कर रहे हैं। फैंस और एक्सपर्ट्स उनसे 90 मीटर थ्रो पार करने की आशा कर रहे हैं। नीरज ने पिछले सीजन में सिल्वर मेडल था।

पर्सनल बेस्ट- 89.94 मीटर

सीजन बेस्ट- 88.67 मीटर

ज्योति याराजी: 100 मी. हर्डल

ज्योति याराजी के नाम नेशनल रिकॉर्ड है। उन्होंने इस सीजन में 7 बार 13 सेकंड से पहले हर्डल रेस पूरी की है। अगर ज्योति फाइनल में जगह बना पाती हैं तो उनको पर्सनल बेस्ट से भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

सीजन बेस्ट- 12.78 सेकंड

पर्सनल बेस्ट- 12.78 सेकंड

अविनाश साबले: 3000 मी. स्टीपलचेस

इस सीजन में उन्होंने सिलएसिया डायमंड लीग में रेस को 8:11.63 मिनट में पूरी की थी। कोच स्कॉट सिमंस का भी मानना है कि साबले मेडल की रेस में नजर आएंगे। वे उलटफेर करने के लिए भी जाने जाते हैं।पर्सनल बेस्ट- 8:11.20 मिनट

सीजन बेस्ट- 8:11.61 मिनट

शैली सिंह: लॉन्ग जम्प

इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक हैं। 18 की उम्र में उन्होंने जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सिल्वर जीता था। 19 साल की शैली ने सीजन की शुरुआत 6.76 मीटर की जंप से की थी। वे अपने प्रदर्शन से चौंका सकती है।​​​​​​​

सीजन बेस्ट- 6.76 मीटर

पर्सनल बेस्ट- 6.76 मीटर