आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी हो चुका है। 10 टीमें 46 दिन में 48 मैच खेलेंगी। इनमें लीग स्टेज के 45 और नॉकआउट के 3 मैच रहेंगे। 2019 की पिछली फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को ओपनिंग मुकाबला होगा। वहीं 15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मैच खेला जाएगा। दोनों मैच और 19 नवंबर का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

सभी टीमें ग्रुप स्टेज में 9-9 मैच खेलेंगी। पाकिस्तान के अलावा भी 4 अन्य टीमों के खिलाफ भारत के मुकाबले बेहद अहम रहेंगे। मेजबान भारत के अलावा भी 9 मुकाबले इतिहास और हालिया रिकॉर्ड के हिसाब से इम्पॉर्टेंट रहेंगे। 2019 की सेमीफाइनलिस्ट ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड और भारत-न्यूजीलैंड मैच समेत पाकिस्तान-अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहेगा।

आगे स्टोरी में हम लीग स्टेज के ऐसे ही 14 अहम मुकाबलों के बारे में जानेंगे। इतिहास और पिछले रिकॉर्ड के हिसाब से जानेंगे कि ये मुकाबले क्यों अहम हैं और क्यों इन पर सभी की निगाहें रहेंगी। इनमें टीम इंडिया के 5 और बाकी टीमों के 9 मुकाबले शामिल हैं।

शुरुआत भारत से करते हैं। ग्राफिक में देखें टीम इंडिया के 5 अहम मुकाबले…

  1. पांच बार की चैम्पियन से पहला मुकाबला

भारत अपने अभियान की शुरुआत ही 5 बार के चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में होगा। दोनों का टूर्नामेंट में यह पहला मैच होगा। टूर्नामेंट में दोनों अब तक 12 बार टकराईं, 8 बार ऑस्ट्रेलिया और महज 4 बार भारत को जीत मिली।

2019 में पिछला मुकाबला भारत ने 36 रन से जीता था, लेकिन दोनों के बीच वर्ल्ड कप राइवलरी की शुरुआत 1987 में हुई। 9 अक्टूबर को चेन्नई में ही ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 270 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 49.5 ओवर में 269 रन पर ऑलआउट होकर महज एक रन से मुकाबला हार गई। इसी टूर्नामेंट में दिल्ली के मैदान पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 56 रन से हराकर अपना बदला पूरा किया।

1992 में ऑस्ट्रेलिया में टूर्नामेंट हुआ। अब ब्रिसबेन के मैदान पर टीम इंडिया फिर एक रन से मैच हार गई। टूर्नामेंट इतिहास में 2 ही बार कोई टीम एक रन से हारी, दोनों में भारत का नाम रहा। इसके बाद तो 1992 से 2003 तक ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 5 मैच जीत लिए। इनमें 2003 का वनडे वर्ल्ड कप फाइनल भी शामिल है।

2003 में भारत को लीग स्टेज में भी हार मिली थी। तब टीम 125 रन पर ही ऑलआउट हो गई, जो भारत का टूर्नामेंट में सबसे छोटा स्कोर है। 2003 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 359 रन बनाए। ये भारत के खिलाफ टूर्नामेंट का सबसे बड़ा है।

2011 में अहमदाबाद के मैदान पर दोनों टीमें क्वार्टर फाइनल में भिड़ीं। यहां भारत ने 5 विकेट से मुकाबला जीता और ऑस्ट्रेलिया से लगातार 5 हार बदला लिया और आगे चलकर खिताब भी जीता। भारत में हारने के बाद 2015 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने फिर टीम इंडिया को हरा दिया और फाइनल में पहुंचकर खिताब भी जीता। नॉकआउट में दोनों के बीच 3 मैच हुए, 2 बार ऑस्ट्रेलिया और एक ही बार भारत को जीत मिली।