आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कुछ ही देर में होने वाली है। भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1:30 बजे श्रीलंका के कैंडी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) प्रेस कांफ्रेंस करने वाला है। दरअसल चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर श्रीलंका में ही हैं। वे मीडिया के सामने वहीं वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान करेंगे।
टीम में 28 सितंबर तक बगैर ICC की मंजूरी के बदलाव किया जा सकेगा। इसके बाद टीम में बदलाव के लिए बोर्ड को ICC से मंजूरी की जरूरत होगी। भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप का पहला मैच 5 अक्टूबर को डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और रनर-अप न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा।
भारत-पाक मुकाबला 14 अक्टूबर
वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। भारत वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगा।
वर्ल्ड कप में खेले जाएंगे 48 मुकाबले
भारत में अक्टूबर-नवंबर में 46 दिन तक वनडे वर्ल्ड होगा, जिसमें 48 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 5 अक्टूबर को पिछले वर्ल्ड कप की विजेता और उप-विजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में होगा। 12 नवंबर तक ग्रुप स्टेज के 45 मैच होंगे। 15 और 16 नवंबर को 2 सेमीफाइनल और 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल खेला जाएगा।
वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर को होगी
वर्ल्ड कप के मौजूदा सीजन की शुरुआत 5 अक्टूबर को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड मुकाबले के साथ अहमदाबाद से होगी। ग्राफिक्स में देखिए पूरा शेड्यूल…