आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : प्रथम पूज्यनीय, दुख हरता, विध्न विनाशक भगवान गणेशोत्सव का शुभारंभ करने वाले, आजादी के समर में गांधी के परम सहयोगी लोक मान्य बाल गंगाधर तिलक की 103 वीं पुण्यतिथि और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा चलाये गये असहयोग आंदोलन की 103 वीं वर्षगाठ पर कांग्रेस जनों ने इन दोनों महान विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता पूर्व जिला शहर कांग्रेस के अध्यक्ष जहीर अहमद ने इन दोनों महान विभूतियों के जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने का आव्हान किया।
इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारीगण विनय दुबे, आभा सिंह, गुरमीत सिंह मंगू, मोनू सक्सेना, हिरदेश किरार, निर्मला एन्थोनी, शरीफ खान, बी.डी. गौतम, अखिलेश जैन आजाद, सै. मुज्जफर अली, धर्मेन्द्र विजयवर्गीय और मुईनउद्दीन सिद्धीकी सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एवं कार्यक्रम समन्वयक आनंद तारण ने बताया कि बाल गंगाधर तिलक ने गणेशोत्सव, धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से देशप्रेम की भावना को जागृतकर आजादी की अलख जगाने का महान कार्य किया।