आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :  क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के रिनोवेशन पर सहमति बन गई है। इसमें एक हजार सीटें और जोड़ी जाएंगी, जिससे इंग्लैंड के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान की क्षमता 32,180 हो जाएगी। इसके रिनोवेशन पर 60 मिलियन पाउंड (करीब 615 करोड़ रुपए) खर्च होंगे। यह 2027 एशेज तक बनकर तैयार हो जाएगा। मेरिलबोन क्रिकेट क्लब एस्टेट डायरेक्टर रॉबर्ट एबडन ने कहा, “हम दो सबसे पुराने स्टैंड्स (टैवर्न स्टैंड और एलेन स्टैंड) को रिनोवेट कर रहे हैं। हमारा फोकस इसे पर्यावरण के अनुकूल बनाने पर है, ताकि कार्बन उत्सर्जन कम हो।’