आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में खेला जा रहा है। बुधवार को लंदन के द ओवल मैदान पर पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 327 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड 146 और स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
पहले दिन दोनों टीमों के खिलाड़ी ओडिशा रेल हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे। मार्नस लाबुशेन को मोहम्मद सिराज की बॉल लगी और उनके हाथ से बैट छूट गया। केएस भरत ने डाइविंग कैच लिया और पूर्व क्रिकेटर कपिल देव भी ये मैच देखने पहुंचे।
पहले दिन के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स हम आगे स्टोरी में जानेंगे…
- काली पट्टी बांधकर उतरे खिलाड़ी
बुधवार दोपहर 3 बजे टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने उतरी भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे। ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर्स डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा समेत टीम के बाकी प्लेयर्स ने भी काली पट्टी बांधी।
दोनों ही टीमों ने काली पट्टी ओडिशा में हुए रेल हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए बांधी। ओडिशा के बालासोर में 2 जून को करीब शाम 7 बजे 3 ट्रेनें आपस में टकरा गई थीं। हादसे में 288 लोगों की मौत हुई, वहीं 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
- लाबुशेन को लगी सिराज की बॉल, हाथ से बैट छूटा
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने चौथे ही ओवर में ओपनर उस्मान ख्वाजा का विकेट गंवा दिया। नंबर-3 पर उतरे मार्नस लाबुशेन को शुरुआत में दिक्कतें आईं। 8वें ओवर की पहली ही बॉल उन्हें मोहम्मद सिराज ने 145 किमी से ज्यादा की स्पीड से शॉर्ट पिच फेंकी। बॉल उनके ग्लव्स से लगी और उनके हाथ से बैट छूट गया।
बॉल लगने के बाद ऑस्ट्रेलिया की फिजियो टीम मैदान पर आई और लाबुशेन को चेक किया। लाबुशेन ठीक नजर आए और फिर बैटिंग करने के लिए खड़े हो गए। इस दौरान खेल कुछ देर रुका भी रहा।
- LBW होने से बचे लाबुशेन को शमी ने बोल्ड किया
लाबुशेन को शुरुआत से ही दिक्कतें हो रही थीं। 16वें ओवर की पांचवीं बॉल उन्हें शार्दूल ठाकुर ने पैड्स पर मारी। इंडियन प्लेयर्स ने अपील की, लेकिन अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया, रिप्ले में नजर आया कि बॉल स्टंप को छूते हुए जा रही थी। अगर फील्ड अंपायर लाबुशेन को आउट देते तो ऑस्ट्रेलिया के रिव्यू लेने पर भी लाबुशेन आउट ही रहते।
18वें ओवर में शार्दूल ने एक बार फिर लाबुशेन के पैड्स पर बॉल मारी। अंपायर ने फिर बैटर को नॉटआउट दिया, भारत ने रिव्यू लिया, लेकिन इस बार बॉल स्टंप्स को छोड़ते हुए जा रही थी। 2 बार बचने के बाद 25वें ओवर की पहली बॉल पर मोहम्मद शमी ने लाबुशेन को बोल्ड कर दिया।