आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं। वहीं अब हाल ही में ने लग्जरी बैग्स के प्रति अपना प्यार जाहिर किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि 12 साल की उम्र से ही उन्हें लग्जरी हैंड बैग्स इकट्ठा करने का शौक रहा है। एक्ट्रेस ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपने हैंड बैग्स का कलेक्शन भी दिखाया, जिनमें उनका सबसे महंगा बैग भी शामिल था। अमीषा के कहा कि इन बैग्स की कीमत इतनी ज्यादा है कि इतनी ही कीमत में कोई भी घर खरीद सकता है।
अमीषा ने दिखाया लग्जरी बैग्स का कलेक्शन
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में अमीषा ने बताया कि उनके पास बिर्किन बैग है, जिसकी कीमत 60-70 लाख रुपये है। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके कलेक्शन में कुल 16 बिर्किन बैग्स हैं।
अमीषा ने आगे कहा- ‘बिर्किन ब्रांड के बैग को बैग्स का रोल्स- रॉयस कहा जाता है। यह बैग इतना रेयर है कि इसे खरीदने के लिए सालों तक इंतजार करना पड़ता है। एक्ट्रेस ने मगरमच्छ की खाल से बना बिर्किन बैग दिखाते हुए कहा कि आप इस बैग के बदले एक घर खरीद सकते हैं।’
12 साल की उम्र से है बैग कलेक्शन का शौक
बातचीत के दौरान अमीषा ने अपने अन्य बैग्स के कलेक्शन दिखाते हुए कहा- ‘ये कलेक्शन समुद्र में सिर्फ एक बूंद जैसा था। क्योंकि मेरे पास और भी बैग्स हैं, जिन्हें मैंने नहीं दिखाया है। अमीषा ने बताया कि उनका पहला लग्जरी बैग एक स्कूल बैग था, जो उन्हें 12- 13 साल की उम्र में मिला था। वह बैग लूई वीटॉन ब्रांड का था। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्होंने पहला शनेल बैग तब मिला था, जब वह 16 साल की थीं। यह किसी ने उन्हें बर्थडे पर गिफ्ट किया था।’
मेरे बैग को स्टाफ सब्जी का थैला बुलाते हैं: अमीषा
बातचीत के बाद अमीषा ने अपना गोयार्ड बैग दिखाया। उन्होंने बैग दिखाते हुए बताया कि उनके स्टाफ के लोग इसे सब्जी का थैला बुलाते हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि वह स्टाफ की बात से सहमत हैं, क्योंकि इस बैग में वाकई ज्यादा कुछ नहीं है। अमीषा ने बताया कि यह बैग उन्होंने कस्टमाइज करवाया है, जिसमें लगभग 2-3 महीने लगे थे।