बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और किरण राव की शादी इंडस्ट्री की सबसे बड़ी और मशहूर घटनाओं में रही है। साल 2000 में जब आमिर खान अपनी फिल्म ‘लगान’ की शूटिंग कर रहे थे तब उनकी मुलाकात किरण से हुई। तब किरण फिल्म ‘लगान’ में बतौर असिस्टेंट काम कर रही थीं। तब किरण राव की सैलरी सिर्फ 10 हजार रुपये महीना थी। कहते हैं कि आमिर खान को पहली नजर में किरण पसंद आ गई थीं।

कैसे प्रोड्यूसर बनीं किरण राव
यहीं से दोनों के मिलने-जुलने का सिलसिला शुरू हुआ जो शादी तक पहुंच गया। साल 2002 में आमिर खान ने रीना दत्ता से तलाक ले लिया और फिर 3 साल की डेटिंग के बाद 2005 में किरण राव से शादी कर ली। आमिर खान से शादी के बाद किरण राव की जिंदगी पूरी तरह बदल गई और एक असिस्टेंट से वह सीधे प्रोड्यूसर की भूमिका में आ गईं।

फिल्मी दुनिया तक का सफर
किरण राव ने ‘तलाश’, ‘दंगल’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसी फिल्मों का प्रोडक्शन किया। इनमें से ज्यादातर फिल्में अच्छी चलीं। 7 नवंबर 1973 को तेलंगाना में जन्मीं किरण आज अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। मुंबई से ग्रेजुएशन करने के बाद किरण ने दिल्ली के जामिया कॉलेज से मास कॉम पूरा किया और फिल्मी दुनिया में उतर गईं।

जब अलग हुए आमिर-किरण
आमिर खान और किरण राव की जोड़ी काफी चर्चा में रही थी। रियल लाइफ के साथ-साथ यह रिश्ता रील लाइफ में भी काफी कामयाब रहा था। हालांकि फिर चीजें कुछ इस तरह से हुईं कि आमिर और किरण ने 15 साल की शादी के बाद अलग होने का फैसला कर लिया। दोनों के सेप्रेशन की खूब चर्चा हुई और इसके लिए आमिर को बहुत ट्रोल भी किया गया।