आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारत ने श्रीलंका को एशिया कप में 41 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली। टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 53 रन बनाए, इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन भी पूरे कर लिए। एशिया कप में यह उनका 10वां फिफ्टी प्लस स्कोर रहा, उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा।

भारत-श्रीलंका के बीच मुकाबले में कुल 8 रिकॉर्ड्स बने। इस स्टोरी में हम उन्हीं रिकॉर्ड्स के बारे में जानेंगे…

  1. एशिया कप में भारत के टॉप बॉलर बने जडेजा

रवींद्र जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ 2 विकेट लिए। इसी के साथ उनके वनडे एशिया कप में 24 विकेट हो गए और वे टूर्नामेंट इतिहास में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बन गए। उन्होंने लेफ्ट आर्म पेसर इरफान पठान का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 22 विकेट लिए हैं।

कुलदीप यादव इस रिकॉर्ड में तीसरे नंबर पर पहुंचे। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट लिए, अब उनके वनडे एशिया कप में 19 विकेट हो गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 17 विकेट हैं।

  1. श्रीलंका ने लगातार 14वें मैच में विपक्षी टीम को ऑलआउट किया

श्रीलंका ने लगातार 14वें वनडे में विपक्षी टीम को ऑलआउट किया। श्रीलंका विपक्षी टीम को ऑलआउट करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम लेकर चल रहा है। दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने 10-10 बार विपक्षी टीम को ऑलआउट किया है।

  1. पहली बार भारत के सभी 10 विकेट स्पिनर्स ने लिए

टीम इंडिया 213 रन बनाकर 49.1 ओवर में ऑलआउट हो गई। टीम ने वनडे इतिहास में पहली बार पूरे 10 विकेट स्पिनर्स के खिलाफ गंवाए। श्रीलंका के लेफ्ट आर्म स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे ने 5 और ऑफ स्पिनर चरिथ असालंका ने 4 विकेट लिए। मिस्ट्री स्पिनर महीश तीक्षणा को एक विकेट मिला।

इससे पहले, भारत ने 1997 में श्रीलंका के ही खिलाफ एक वनडे में पारी में स्पिनर्स के खिलाफ 9 विकेट गंवाए थे। श्रीलंकाई स्पिनर्स ने कोलंबो के मैदान पर अपना ही रिकॉर्ड सुधारा और सभी 10 विकेट झटक लिए।

  1. सबसे तेज 1000 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 80 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। इसी के साथ दोनों के बीच महज 12 पारियों में कुल एक हजार रन की साझेदारी हो चुकी है। दोनों सबसे तेजी से इस मुकाम तक पहुंचे। उन्होंने पाकिस्तान के फखर जमान और इमाम-उल-हक का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 15 पारियों में एक हजार रन की साझेदारी की थी।