आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत के रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई साथी मैथ्यू एबडेन US ओपन 2023 के मेंस डबल्स के फाइनल में पहुंच गए है। इस जीत के बाद 43 साल 6 महीने के बोपन्ना ओपन एरा में ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए हैं। बोपन्ना से पहले यह रिकॉर्ड कनाडा के डैनियल नेस्टर के नाम था।
बोपन्ना 13 साल बाद इस ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं। इससे पहले, साल 2010 में फाइनल में पहुंचे थे। तब बोपन्ना के पार्टनर पाकिस्तान के ऐसाम-उल-हक कुरेशी थे। यह दूसरी बार है कि बोपन्ना किसी ग्रैंडस्लैम मेंस डबल्स फाइनल में पहुंचे हैं।
फ्रांस की जोड़ी को सीधे सेटों में हराया
टूर्नामेंट न्यूयॉर्क में खेला जा रहा है। बोपन्ना ने मेंस डबल्स के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई पार्टनर मैथ्यू एबडेन के साथ गुरुवार रात को 5 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन फ्रांस जोड़ी पियरे-ह्यूग्स हर्बर्ट और निकोलस माहुत को 7-6 (7-3), 6-2 से हराया। मुकाबला 1 घंटे 34 मिनट तक चला।
हालांकि, मिक्स्ड डबल्स में बोपन्ना पहले ही बाहर हो चुके हैं। वे इंडोनेशियाई जोड़ीदार अल्दिला सुत्जियादी के साथ दूसरे दौर में हार गए थे।
बोपन्ना की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में अमेरिकी जोड़ी को हराया
भारत के रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई साथी मैथ्यू एबडेन मेंस डबल्स के क्वार्टर फाइनल में अमेरिकी जोड़ी नथानिएल लैमन्स और जैक्सन विथ्रो को 7-6 (10), 6-1 से हराया था। इससे पहले, उन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल में जूलियन कैश और हेनरी पैटन की जोड़ी को हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी।
बोपन्ना और एबडेन इस साल की शुरुआत में विंबलडन सेमीफाइनल में पहुंचे थे।
गॉफ पहली बार US ओपन के फाइनल में पहुंचीं
अमेरिका की युवा टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ चेक रिपब्लिक की कैरोलिना मुचोवा को हराकर पहली US ओपन विमेंस सिंगल्स के फाइनल में पहुंच गई हैं। 19 साल की अमेरिकी खिलाड़ी ने चेक खिलाड़ी पर 6-4, 7-5 से जीत हासिल की और इतिहास में पहली बार US ओपन के फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।
प्रोटेस्ट की वजह से 49 मिनट तक रुका रहा विमेंस सिंगल्स सेमीफाइनल मुकाबला
US ओपन में जब कोको गॉफ और कैरोलिना मुचोवा का सेमीफाइनल मुकाबला चल रहा था, उस बीच तीन प्रदर्शनकारियों ने मैच में खलल डाला। वो तीनों क्लाइमेट प्रोटेस्टर थे। उन्होंने जो शर्ट पहन रखी थी उस पर “एंड फॉसिल फ्यूल्स” लिखा था। प्रदर्शन की वजह से यह सेमीफाइनल मैच 49 मिनट तक रुका रहा।