आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 5 रन से हरा दिया। SRH को आखिरी ओवर में 9 रन की जरूरत थी, इस ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने 3 ही रन दिए और अपनी टीम को जीत दिला दी।

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में गुरुवार को कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की। टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद को 8 विकेट पर 166 रन ही बनाने दिए।

समद-भुवनेश्वर 3 ही रन बना सके

हैदराबाद से आखिरी ओवर में अब्दुल समद और भुवनेश्वर कुमार बैटिंग कर रहे थे। वरुण ने शुरुआती 2 गेंद पर 2 रन देने के बाद तीसरी बॉल पर समद को आउट कर दिया। उन्होंने आखिरी 3 गेंदों पर एक ही रन दिया और टीम को जीत दिला दी।

रिंकू-राणा की पार्टनरशिप

पहली पारी में 35 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद रिंकू सिंह और नीतीश राणा ने 61 रन की पार्टनरशिप कर टीम का स्कोर 100 रन के करीब पहुंचाया।

SRH का पावरप्ले

172 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने पावरप्ले में ही 3 विकेट गंवा दिए। 7वें ओवर में हैरी ब्रूक भी आउट हो गए और टीम का स्कोर 54/4 हो गया।

मार्करम-क्लासेन के विकेट

4 विकेट गंवाने के बाद हैदराबाद से ऐडन मार्करम और हेनरिक क्लासेन ने 70 रन की पार्टनरशिप की। दोनों टीम को जीत के करीब ले जा रहे थे, तभी 15वें ओवर में क्लासेन और 17वें में कप्तान मार्करम भी आउट हो गए।

गुरबाज का कैच, वरुण का ओवर

19वें ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज ने मार्को यानसेन का शानदार डाइविंग कैच पकड़ा। वहीं 20वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने 9 रन डिफेंड किए। उन्होंने 3 ही रन दिए और अपनी टीम को जीत दिला दी।

पावरप्ले में KKR ने गंवाए 3 विकेट

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता ने दूसरे ही ओवर में 2 विकेट गंवा दिए। मार्को यानसेन ने रहमानुल्लाह गुरबाज और वेंकटेश अय्यर को पवेलियन भेजा। पांचवें ही ओवर में कार्तिक त्यागी ने जेसन रॉय को भी कैच आउट करा दिया। टीम ने फिर भी 6 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 49 रन बना दिए।