सीरीज में पिछड़ने के बाद टीम इंडिया ने वापसी करते हुए दूसरे मैच में रोमांचक जीत दर्ज की।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारत को सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। अब वह लखनऊ में जीत दर्ज कर टीम ने सीरीज में वापसी की है। लखनऊ में खेले जा रहे लो-स्कोरिंग मैच में भारत को 100 रनों का पीछा करने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।
आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी शुभमन गिल और ईशान किशन की सलामी जोड़ी ज्यादा देर टिक नहीं सकी। शुभमन गिल 11 रनों के स्कोर पर आउट हो गये, तो ईशान किशन 19 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट हो गये। राहुल त्रिपाठी दूसरे मैच में भी कुछ खास नहीं कर सके और 13 रन बनाकर पैवेलियन लौट गये। वॉशिंगटन सुंदर भी 10 रन बनाकर रन आउट हो गये। इसके बाद हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने पारी संभाली, लेकिन वे भी तेज गति से रन नहीं बना सके। फिर भी इन दोनों ने मिलकर अंतिम ओवर में टीम को जीत दिला दी। सूर्यकुमार ने नाबाद 26 रन और हार्दिक ने 15 रन बनाये।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारत को सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। अब वह लखनऊ में जीत दर्ज कर टीम ने सीरीज में वापसी की है। लखनऊ में खेले जा रहे लो-स्कोरिंग मैच में भारत को 100 रनों का पीछा करने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।
भारतीय पारी
आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी शुभमन गिल और ईशान किशन की सलामी जोड़ी ज्यादा देर टिक नहीं सकी। शुभमन गिल 11 रनों के स्कोर पर आउट हो गये, तो ईशान किशन 19 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट हो गये। राहुल त्रिपाठी दूसरे मैच में भी कुछ खास नहीं कर सके और 13 रन बनाकर पैवेलियन लौट गये। वॉशिंगटन सुंदर भी 10 रन बनाकर रन आउट हो गये। इसके बाद हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने पारी संभाली, लेकिन वे भी तेज गति से रन नहीं बना सके। फिर भी इन दोनों ने मिलकर अंतिम ओवर में टीम को जीत दिला दी। सूर्यकुमार ने नाबाद 26 रन और हार्दिक ने 15 रन बनाये।
न्यूजीलैंड की पारी
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला न्यूजीलैंड के लिए फायदेमंद साबित नहीं हुआ। न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सका। टीम के सबसे ज्यादा रन कप्तान सैंटनर ने बनाये, जो 19 रनों से स्कोर पर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 99 रन ही बना सकी। अर्शदीप सिंह ने शानदार और किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट लिए। शिवम मावी को छोड़, बाकी सभी गेंदबाजों ने एक-एक विकेट हासिल किये।
भारत: प्लेइंग XI
शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
न्यूजीलैंड: प्लेइंग XI
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर