आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भोपाल स्टेशन परिसर को संक्रमण मुक्त, साफ सुथरा बनाये रखने के लिए नियमित साफ सफाई का काम जारी है। प्लेटफार्म, रेलवे ट्रैक, वेटिंग रूम, टिकट काउंटर, फुट ओवर ब्रिज आदि एरिया को साफ सुथरा और संक्रमण मुक्त रखने के लिए निगरानी की जा रही है।
भोपाल स्टेशन पर स्वच्छ पर्यावरण के लिए स्टेशन परिसर की नियमित साफ सफाई सभी प्लेट्फॉर्म्स यात्री प्रतीक्षालय, रिटायरिंग रूम्स एवं सर्विस बिल्डिंग्स इत्यादि से निकलने वाले अवशिष्ट जल का परिशोधन भोपाल स्टेशन पर स्थापित किये गये सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से किया जा रहा है। यात्रियों से अपील है कि स्टेशन परिसर साफ सुथरा रखने में सहयोग करें। स्टेशन पर कचरे को निर्धारित डस्ट बिन में ही डालें | सिंगल यूज्ड प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग बन्द करें। स्टेशन की स्वच्छता बनाये रखने के लिए किये जा रहे प्रयासों में रेल प्रशासन का सहयोग करें। भोपाल मण्डल रेल प्रशासन संरक्षित, सुरक्षित एवं सुगम ट्रेन परिचालन के साथ-साथ अपने सम्माननीय रेल यात्रियों के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में स्वच्छ, सुंदर एवं सुखद अनुभूतिपरक वातावरण मुहैया कराने के प्रति निरन्तर प्रयत्नशील है।