आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: वेब सीरीज ताली के ट्रेलर को अच्छा रिस्पांस मिला। अब सुष्मिता सेन ने अपनी बेटी रेने सेन के लिए इमोशनल नोट लिखकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस नोट के जरिए सुष्मिता ने बताया है कि उनकी बेटी रेने ने उनकी अपकमिंग वेब सीरीज ताली में अपनी आवाज में महामृत्युंजय मंत्र गाया है। इसे सीरीज के ट्रेलर में भी इस्तेमाल किया गया है। ये सीरीज 15 अगस्त को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी।

महामृत्युंजय मंत्र को मेरी बेटी रेने ने दी आवाज: सुष्मिता

सुष्मिता ने लिखा- मेरी बेटी रेने सेन ने इस शक्तिशाली महामृत्युंजय मंत्र को अपनी आवाज दी है। इस ट्रेलर में उसकी आवाज और मेरा चेहरा एक साथ नजर आ रहा है। मैं जब भी इसे सुनती हूं मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। थैंक यू शोना! आपने इस ट्रिब्यूट का हिस्सा बनना चाहा और इसमें शामिल भी हुईं। ताली के ट्रेलर को इतना सारा प्यार देने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया!