आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: रिया चक्रवर्ती पर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स देने और सुसाइड के लिए उकसाने तक के आरोप लगे थे। इसके चलते पिछले तीन सालों से उन्हें कोई काम नहीं मिला है। अब उन्हें एमटीवी रोडीज 19 के लिए बतौर गैंग लीडर शो से जोड़ा गया है।
उन्होंने नेहा धूपिया को रिप्लेस किया है। रिया की वापसी को लेकर सोशल मीडिया से लेकर फिल्म इंडस्ट्री में अलग अलग मत हैं। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि रिया का जो अतीत रहा है, उससे शो को काफी फायदा मिल सकता है।
मेकर्स ने रिया को ही क्यों चुना?
प्रह्लाद ने अपनी बात समझाते हुए कहा, ‘मेरा मानना है कि इस तरह के शोज का मिजाज ही ऐसा है, जहां किसी सेलिब्रिटी की कॉन्ट्रोवर्सी को भुनाया जाता है। यहां तो शो की टैग लाइन (थीम) भी कर्म या कांड है। इससे समझा जा सकता है कि मेकर्स ने क्यों किसी को गैंग लीडर बनाया है।
टैग लाइन से ये बात जाहिर होती है कि आम लोगों की इस शो के लिए क्या धारणा है। इस तरह के शोज को टॉक्सिक शो की कैटेगरी में रखना चाहिए। यहां मेकर्स का मकसद बेस्ट आउट ऑफ यू के बजाय वर्स्ट आउट ऑफ यू निकालने पर जोर रहता है।’