आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने टीम इंडिया को मास्टरप्लान दिया है। इसका इस्तेमाल कर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को मात देकर वर्ल्ड चैंपियन बन सकती है। पोंटिंग ने टीम इंडिया को बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने का बड़ा सुझाव दिया है।
टीम इंडिया अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंची है। अगर इंदौर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल कर लेती तो भारतीय टीम फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन जाती। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट की जोरदार जीत के साथ अपनी जगह फाइनल में पक्की कर ली। दूसरी तरफ रोहित शर्मा की टीम को अभी भी इंतजार है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग को भरोसा है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जगह बनाएगी। इसके साथ ही भारतीय टीम को फाइनल के लिए बल्लेबाजी क्रम में लीक से हटकर कदम उठाने का सुझाव दिया है।
रिकी पोंटिंग का मानना है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए इंग्लैंड में परिस्थितियां भारत से पूरी तरह अलग होंगी। इसलिए उन्हें लगता है कि टीम को फाइनल के लिए अपने लाइन-अप में बदलाव करने पर विचार करना चाहिए। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल लंबे समय से फॉर्म से जूझ रहे हैं। इसकी वजह से इंदौर टेस्ट में उनकी जगह शुभमन गिल को खेलने का मौका मिला। आईसीसी की रिव्यू पर बोलते हुए पोंटिंग ने कहा है कि गिल और राहुल दोनों को ओवल में जून में होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना चाहिए।
पोंटिंग ने सुझाव देते हुए कहा, ‘केएल राहुल टीम से बाहर गए और शुभमन गिल उनकी जगह आए। इन दोनों टेस्ट मैच क्रिकेट खेला है और आप उन दोनों को एक ही टीम में रख सकते हैं।’ पोंटिंग का कहना है कि शुभमन पारी की शुरुआत कर सकते हैं। केएल मध्य क्रम में नीचे जा सकता है, क्योंकि उनके पास इंग्लैंड की परिस्थियों में खेलने का अनुभव है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग इस बात से सहमत हैं कि भारत को मध्य क्रम में ऋषभ पंत जैसे एक प्रभावशाली बल्लेबाज की कमी खलेगी, जिसका इंग्लैंड में शतक भी है। राहुल कीपिंग का विकल्प नहीं हो सकते। वे श्रेयस अय्यर जगह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।