आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: IPLके 16वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को उसके घरेलू मैदान पर 10 रन से हराया। यह लखनऊ की IPL में राजस्थान पर पहली जीत है। जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि यहां ओस नहीं थी। इसलिए दोनों टीमों के लिए बराबर मौके थे।
उन्होंने आगे कहा- जब यहां मैच खेलने आए तो हमें लगा कि यहां पर स्कोर 180 रन का हो सकता है। हमने 10 रन कम बनाए। यहां पर गेंद थोड़ी नीची रह रही थी। इसलिए हमने पावर प्ले में खुद को समय दिया। अगर हम थोड़ा और बेहतर खेलते तो 170 रन भी मिल जाते। पर हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और हमें मैच में बनाए रखा। हमें पता था कि उनकी ताकत टॉप चार बल्लेबाज हैं, इसलिए हमें उन्हें आउट करने के लिए योजना बनाने की जरूरत थी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने बनाए 154 रन
राजस्थान ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन बनाए। जवाब में राजस्थान के बल्लेबाज 20 ओवर में 6 विकेट पर 144 रन ही बना सके।