आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, एक खिलाड़ी (विराट) के लिए 500 मैच खेलना बड़ा अचीवमेंट हैं। कोहली मेहनत, प्रैक्टिस और अपनी फिटनेस के दम पर यहां तक पहुंचे हैं। एशिया कप के शेड्यूल पर द्रविड़ बोले, ‘पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैच खेलना अच्छा रहेगा, लेकिन इसके लिए दोनों टीमों को फाइनल में पहुंचना पड़ेगा। हमारा फोकस ट्रॉफी जीतने पर ज्यादा रहेगा।’
राहुल द्रविड़ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के दूसरे टेस्ट मैच से पहले कई अहम बातें कहीं। जानते हैं उनकी अहम बातें…
विराट कोहली के 500वें इंटरनेशनल मैच पर
‘मुझे पता नहीं था कि ये विराट का 500वां मैच रहेगा। विराट टीम में कई खिलाड़ियों की इंस्पिरेशन हैं, वह देश और दुनिया में युवाओं को भी अपने खेल से इंस्पायर करते हैं। उनके आंकड़े और परफॉर्मेंस ही उनके खेल को बयां कर देते हैं।
विराट अपनी प्रैक्टिस और ट्रेनिंग में बहुत मेहनत करते हैं, ये चीज उन्हें बाकियों से अलग बनाती है। फिटनेस के कारण ही वह 500 मैच खेल सके और अब भी लगातार अच्छा करने के लिए मेहनत कर रहे हैं। 12-13 साल तक खेलने के बाद भी विराट जिस तरह की एनर्जी मैदान पर लाते हैं, ये आसानी से नहीं आता है।
विराट डिसिप्लिन, मेहनत और अपनी फिटनेस से ही इस मुकाम तक पहुंचे हैं। एक कोच के रूप में टीम में इतने एक्सपीरियंस खिलाड़ी का होना बहुत हेल्पफुल रहता है। विराट जब यंग थे, हमने साथ में क्रिकेट खेला। उन्हें लगातार टीम के लिए खेलते हुए देखा, मैंने इसे एंजॉय किया और उम्मीद है उन्होंने भी इसे बहुत एंजॉय किया होगा।’
एशिया कप में भारत-पाक मैच पर
‘शेड्यूल जारी हो चुका है। पाकिस्तान के खिलाफ 3 बार खेलने के लिए हमें सुपर-4 स्टेज में क्वालिफाई करना होगा। हम एक बार में एक ही मैच पर फोकस करेंगे, हमें शुरुआती 2 मैचों में पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ भी खेलना है। हम अच्छा क्रिकेट खेल कर इन 2 मैचों को जीतने पर फोकस करेंगे।
अगर हम पाकिस्तान के खिलाफ 3 बार खेलते हैं तो ये बहुत ही अच्छा रहेगा। इसके लिए हमें और पाकिस्तान दोनों का फाइनल में पहुंचना भी बहुत जरूरी है। ये हमारे लिए बहुत अच्छा रहेगा, हम भी एक टीम के रूप में फाइनल खेलने और उसे जीतने पर भी फोकस करेंगे।’
भारत-वेस्टइंडीज के बीच 100वें टेस्ट पर
‘भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100वां टेस्ट मैच होना बहुत गर्व की बात है। दोनों ही टीमें अपने समय में बहुत सक्सेसफुल रहीं, इनसे कई ग्रेट प्लेयर्स भी निकले। मेरे लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ प्लेयर और कोच के रूप में टेस्ट मैच खेलना बहुत स्पेशल है।’