आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, भारतीय वन प्रबंध संस्थान (आईआईएफएम), भोपाल ने ‘अमृत महोत्सव’ के तहत प्रेरणादायक थीम, “राष्ट्र प्रथम, सर्वदा प्रथम” के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों की एक मनमोहक श्रृंखला का आयोजन किया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक के. रविचंद्रन ने ध्वजारोहण कर देश के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा एवं भावना व्यक्त की। अपने संबोधन में रविचंद्रन ने कहा, “भारतीय वन प्रबंधन संस्थान पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और सतत विकास के क्षेत्र में राष्ट्र निर्माण में सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है। अमृत काल के तहत आने वाले अगले 25 वर्षों में संस्थान पूर्ण रूप से राष्ट्र निर्माण के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में कार्यरत है।”
विशेष रूप से, छात्रों द्वारा सांस्कृतिक नृत्यों, गीतों और नाटकीय प्रस्तुति के माध्यम से देश और संस्थान की सांस्कृतिक विविधता का शानदार प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थियों ने देश की महिला स्वतंत्रता सेनानियों उडा देवी पासी एवं प्रीतिलता वादेदारकी संघर्ष गाथा और अमूल्य योगदानो को दर्शाता हुआ नाटक प्रस्तुत किया। संस्थान के कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने देश के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए देशभक्ति की कविताओं का काव्यपाठ भी किया।
खेलो इंडिया की भावना को बढ़ावा देते हुए, आईआईएफएम के स्पोर्ट्स क्लब “सामर्थ्य” के माध्यम से उत्साही खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमे विशेष रूप से पुरुष प्रतिभागियों के बीच एक उत्साही फुटबॉल मैच तथा सीनियर और जूनियर बैचों की छात्राओं के बीच एक रोमांचक डॉजबॉल मैच हुआ।
स्वतंत्रता दिवस उत्सव की उल्लासपूर्ण अवसर के अनुरूप, इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को एक अद्वितीय सम्मान “स्वतंत्रता दिवस कप” से सम्मानित किया गया।
इस आयोजन के तहत संस्थान ने एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया, जिसमें 30 छात्रों ने रक्तदान कर अपना बहुमूल्य योगदान दिया।