क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान में महिलाओ की स्थिति के कारण उसके खिलाफ वनडे सीरीज न खेलने का फैसला लिया था.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस साल के आखिरी में यूएई में खेले जाने वाली वनडे सीरीज में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार करने के बाद अब इस पर प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है. दरअसल तालिबान के अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज होने के बाद उसने देश में अपनी महिलाओं और लड़कियों पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं. तालिबान के इसी फैसले के विरोधस्वरूप क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज न खेलने का फैसला लिया है. बहरहाल, अब अफगानिस्तान के वैश्विक स्तर पर मशहूर लेग स्पिनर राशिद खान ने इस फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भी वॉर्निंग दे दी है.

राशिद खान ने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा, “मैं वास्तव में बहुत ही निराश हूं कि ऑस्ट्रेलिया ने हमारे खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज न खेलने का फैसला किया है. अपने देश का प्रतिनिधित्व करके मुझे बहुत ही गौरव का भान होता है और हमने इस खेल में वैश्विक स्तर पर शानदार प्रगति की है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का यह निर्णय हमारी इस विकास यात्र में एक झटका है. अगर ऑस्ट्रेलिया के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना इतना ज्यादा असहज करने वाला है, तो मैं बीबीएल में अपनी उपस्थिति से किसी को भी असहज नहीं करना चाहूंगा. इसीलिए, इस प्रतियोगिता में खेलने को लेकर मैं बहुत ही ज्यादा गंभीरता से विचार करूंगा” इस संदेश के जरिए एक तरह से राशिद ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को वॉर्निंग दे दी है कि उसके इस फैसले के बाद उनका बीबीएल में खेलना मुश्किल होगा. अब आगे राशिद क्या फैसला लेते हैं, यह देखने वाली बात होगी. बहरहाल, भारतीय सहित एशिया के फैंस राशिद के इस फैसले की सराहना कर रहे हैं.