भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा. टीम इंडिया का इरादा दूसरे मैच को जीतकर सीरीज में निर्णयायक बढ़त लेने का

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को खेला जाएगा. इस मैच रोहित शर्मा एंड कंपनी की नजर सीरीज में अजेय बढ़त लेने पर होगी. वहीं, मेहमान टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला है. सीरीज में बने रहने के लिए न्यूजीलैंड को हर हाल में दूसरे मैच में जीत दर्ज करनी होगी. अगर कीवी टीम ऐसा करने में नाकाम रहती है तो फिर श्रृंखला उसके हाथ से निकल जाएगी. टीम इंडिया हैदराबाद में पहला वनडे जीतकर एकदिवसीय सीरीज में 1-0 से आगे है. आइए आपको बताते हैं कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे मैच का लाइव प्रसारण कब-कहां और कैसे देख सकते हैं.

भारत में पहली सीरीज जीतने का इंतजार

न्यूजीलैंड को भारत की धरती पर पहली वनडे सीरीज जीतने का इंतजार है. हालांकि अब सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद कीवियों की चुनौती बढ़ गई है. उसे सीरीज पर कब्जा करने के लिए शेष दोनों मुकाबले जीतने होंगे. कीवी टीम अब तक भारतीय सरजमीं पर 6 बार दिवपक्षीय सीरीज खेल चुकी है. लेकिन हर बार उसे हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड साल 1988-89 में पहली बार भारत वनडे सीरीज खेलने आया था. बीते 34 साल में न्यूजीलैंड 6 बार भारत का टूर कर चुका है. लेकिन उसे एक बार भी एकदिवसीय सीरीज जीतने में सफलता नहीं मिली. भारतीय धरती पर न्यूजीलैंड का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2003-04 में रहा. तब कीवी टीम त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में पहुंची था. जहां टीवीएस कप के खिताबी मुकाबले में उसे ऑस्ट्रेलिया ने हराया था. लेकिन इस बार न्यूजीलैंड की टीम इतिहास बदलना चाहेगी.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे 21 जनवरी को खेला जाएगा.

कहां खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा एकदिवसीय मुकाबला?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा एकदिवसीस मैच रायपुर के शहीद वीर नाराणय सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा भारत-न्यूजीलैंड दूसरा वनडे?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला दूसरा वनडे भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 1.30 बजे से शुरू होगा. मैच के आधा घंटे पहले यानी 1 बजे टॉस होगा.

किस चैनल पर देखा जा सकता है भारत-न्यूजीलैंड दूसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर देखा जा सकता है. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का जीवंत प्रसारण किया जाएगा. जिन यूजर्स के पास हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा मैच की पल-पल की अपडेट्स https://www.abplive.com/ पर उपलब्ध रहेगी.

भारत और न्यूजीलैंड की वनडे टीम

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान) हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), श्रीकर भरत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल,  ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर,  उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, सू्र्यकुमार यादव

न्यूजीलैंड की वनडे टीम: टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, डग ब्रासवेल, माइकल ब्रासवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), जैकब टफी, लॉकी फर्ग्युसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, हेनरी शिप्ले, ईश सोढी.