आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: राधारमण समूह का टेक्नो कल्चरल फेस्ट विहान 2023 मैं सिंगिंग और फैशन शो
आयोजन किया गया। रंग बिरंगी लेजर लाइटों व बीट साउंड पर फैशन शो के दौरान भाग ले रहे विद्यार्थियों ने पारंपरिक, वेस्टर्न, ट्रेडिशनल,फ्यूजन, थीम पर डिजाइन की गई ड्रेसों में प्रोफेशनल मॉडलों की तरह रैम्प वॉक कर दर्शकों की तालियां बंटोरीं। इस शो के जरिये पार्टिसिपेंट्स ने दुनियाभर के फैशन जगत की झलक को पेश किया
सिंगिंग के सोलो व डुएट परफॉर्मेंस हुए जिसमें प्रतिभागियों ने नए.पुराने कव्वाली,सदाबहार हिन्दी फिल्मी गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां दी गायन प्रतियोगिता में शादाब हुसैन मितेश तथा शिवानी ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी कव्वाली में शादाब हुसैन और साथियों ने समा बांध दिया गीत गान प्रतियोगिता में बॉलीवुड क्लासिक दोनों का मिश्रण देखते ही बनता है
साथ ही ड्रामा की प्रस्तुति में दीपक व साथियों ने जनता का मनोरंजन के साथ-साथ एक सामाजिक संदेश भी दिया इसी तारतम में कवि सम्मेलन में विहान के कार्यक्रम को खुशनुमा बना दिया जिन्हें सुनकर दर्शक, झूम उठे। प्रतिभागियों को सुन रहे सिंगिंग कंपटीशन के जज मनोज अहिरवारने उनकी गायकी की सराहना की और कहा कि वे और अधिक रियाज कर सुरों की इस दुनिया में और आगे तक जा सकते हैं