आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज में फार्मेसी के विभिन्न क्षेत्रों मै आर्टिफिशल इंटेलिजेंस आधारित नए अविष्कार विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मै पूर्व प्रमुख सचिव (विधि) ए के मिश्रा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।
इस सेमिनार में देश की विभिन्न फार्मास्यूटिकल कंपनियों में क्वालिटी कण्ट्रोल एवम अन्य क्षेत्र में विभिन्न पदों जैसे की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पर अपनी सेवाएं दे चुके विशेषज्ञ सुभाष पांडे तथा एस वी एन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज के डीन शैलेन्द्र पाटिल ने विद्यार्थियों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम के आरम्भ में लवकेश ओमरे ने अतिथियों का स्वागत किया। राधारमण ग्रुप के डायरेक्टर पी.के.लाहिरी तथा राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर अनुराग जैन ने भी इस विषय पर प्रकाश डाला। जैन ने आर्टिफियल इंटेलिजेंस पर विस्तृत व्याख्यान भी दिया।
इस सम्बन्ध में राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने कहा कि आज सूचना क्रान्ति के इस दौर में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की आमद ने दुनिया के सभी उद्योगों में तेजी से परिवर्तन लाने शुरू किये हैं। फार्मा क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है। इसकी मदद से इस क्षेत्र में भी नए बदलावों को लाकर बेहतर दवाओं के निर्माण को अंजाम देने की पूरी सम्भावना है|