आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल । राधारमण आयुर्वेद कॉलेज एंड रिसर्च हॉस्पिटल के अनुभवी डॉ.श्रुति वर्मा, डॉ.रेखा सोलंकी डॉ.राजू मीना द्वारा रातीबड़ स्थित जवाहर नवोदय स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगाया जिससे बच्चों को होने वाली बीमारी की पहले ही पहचान कर उसका इलाज किया जा सके। डॉ.श्रुति ने स्वर्ण प्राशन संस्कार किया गया और उससे होने वाले चिकित्सीय फायदे बताये डॉ.रेखा ने छात्रा का परीक्षण किया और किशोरावस्था मे होने वाले परिवर्तन के बारे मे होने वाली परेशानियों बचाव कि जानकारी साझा की,डॉ.सुषमा द्वारा बच्चो की आँखों की जाँच की स्वास्थ्य परीक्षण मे निशुल्क दवाईयाँ कुमारी नीलम द्वारा वितरित की गई।
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि उनका समूह अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन के प्रति पूरी तरह से सजग है और इस प्रकार के शिविरों का आयोजन कर स्वस्थ व्यक्ति स्वस्थ समाज के सिद्धांत को आगे बढ़ा रहा है। समूह द्वारा आसपास के अनेकों गांवांे में वर्षभर ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाता है। साथ ही आवश्यक होने पर समूह के अस्पताल में भर्ती कर मरीजों का निशुल्क उपचार भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस सेवा कार्य को और अधिक विस्तार दिया जाएगा।।
विशेष मार्गदर्शन डाँ. गायत्री और डॉ प्रमेन्द्र रघुवंशी का रहा।
उक्त जानकारी संस्थान के जनसंपर्क विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी गई।